भागलपुर : दिन भर में 94.8 एमएम बारिश कभी तेज तो रिमझिम फुहारों के रूप में हुई. रह-रहकर लगातार हो रही बारिश ने रविवार को शहर के मौसम को चेरापूंजी बना दिया. बारिश से दिन-रात के पारे में महज 1.2 डिग्री सेल्सियस का फासला रह गया, तो शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बदली के माहौल में कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम फुहारे पड़ सकती है. रविवार की सुबह सवा आठ बजे तक शहर में महज चार एमएम बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर का कोटा रविवार की हुई बारिश में पूरा हो गया. सितंबर माह के सामान्य बारिश 242 एमएम की तुलना में अभी तक 300.02 एमएम बारिश हो चुकी है. रविवार को अधिकतम तापमान 25.4 व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा.