गोपालपुर : नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय से अब भी बाढ़ का पानी फंसा हुआ है, जिससे जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. एनएच 31 के दोनों किनारे तेतरी जीरीमाइल से लेकर रंगरा चौक तक का इलाका अभी भी जलमग्न है. एसडीओ राघवेंद्र सिंह जल संसाधन विभाग, पीड्बल्यूडी व आरसीडी के अभियंता जल निकासी की व्यवस्था में दिन-रात लगे हुए हैं.
एनटीपीसी कहलगांव से दो और धनबाद से एक पंप सेट की मदद से पानी निकाला जा रहा है. मकंदपुर चौक पर दो बार सड़क काटी गयी. जल संसाधन विभाग के अनुसार पांच किमी लंबे क्षेत्र में दस फीट गहरा पानी फंसा था, जिसे निकालना बहुत आसान नहीं है. जल संसाधन विभाग के अभियंता के अनुसार अनुमंडल कार्यालय बिना जलनिकासी की व्यवस्था किये ही बनाया गया है.