पीपरैंती : लंबे कद व लंबे बाल से पहचाने जाने वाले पीरपैंती की बाबूपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पति राकेश तिवारी की पहले राजनीतिक छवि हुआ करती थी. उसका पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक रही है. उसके चाचा स्व रामेश्वर तिवारी बिहार भाकपा के कद्दावर नेता थे. राकेश तिवारी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पीरपैंती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 25 हजार वोट भी हासिल किये थे.
Advertisement
राकेश तिवारी के परिवार की रही है राजनीतिक पृष्ठभूमि
पीपरैंती : लंबे कद व लंबे बाल से पहचाने जाने वाले पीरपैंती की बाबूपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पति राकेश तिवारी की पहले राजनीतिक छवि हुआ करती थी. उसका पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक रही है. उसके चाचा स्व रामेश्वर तिवारी बिहार भाकपा के कद्दावर नेता थे. राकेश तिवारी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में […]
उन दिनों बाखरपुर गांव में अपराधियों का आतंक था.
वे किसानों की फसल लूट लेते थे. यदि कोई विराध करता, तो उसकी हत्या भी कर देते थे. तब राकेश तिवारी ने अपना एक गुट बनाकर वैसे तत्वों से जमकर संघर्ष किया. इससे उसे लोगाों का समर्थन भी मिला. इस दौरान कई अपराधियों से भी उसकी नजदीकी बढ़ी. उसी समय कटिहार जिला के मोहन ठाकुर व वासकी ठाकुर के अलावा अन्य कई अपराधी इसके साथ आये. बाद में मोहन ठाकुर व उसे भाई वासकी ठाकुर के गलत रास्ते पर चलने के कारण राकेश उनसे अलग हो गया और उन्हें बाखरपुर से बाहर निकालने का भी संकल्प लिया. पिछले साल 29 जनवरी काे जब गांव के शिवमुनी पांडे की हत्या हो गयी.
उस हत्याकांड में मृतक के पुत्रों ने राकेश और इसके भाइयों को आरोपित बनाया.
राकेश पर दर्ज मामले : राकेश तिवारी पर पीरपैंती थाना में हत्या, रंगदारी, पुलिस के साथ गोलीबारी आदि मामले दर्ज हैं. वहीं साहिबगंज (झारखंड) के मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 226/15 में वह फरारी है.
इस बार पत्नी को मुखिया बनाने में रहा कामयाब : इस बार के पंचायत चुनाव में राकेश तिवारी ने अपनी पत्नी अंजू देवी को मुखिया पद पर भारी मतों से जीत दिलाने में कामयाबी पायी. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि राहत वितरण में राकेश ने परोक्ष रूप से प्रखंड प्रशासन की मदद की थी. गांव में पिछले दो वर्षो में बढ़ रहीं अापराधिक गतिविधियों के मद्देनजर बाखरपुर में पुिलस पिकेट स्थापित की गयी है. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने वाखरपुर में पुलिस आउट पोस्ट बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement