भागलपुर: विभागीय अधिकारियों और संवेदकों की लापरवाही के कारण भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो की गति बहुत धीमी है. स्टेशन परिसर में छोटे-बड़े वाहनों की पार्किग के लिए बननेवाले पार्किग स्टैंड का काम रुका हुआ है. इसी तरह फुट ओवरब्रिज, फूड प्लाजा और पार्किग स्टैंड का निर्माण कार्य भी आधा-अधूरा है. इन सब अधूरे कार्यो की बाबत जब डीआरएम राजेश अर्गल से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके फोन नंबर 09002024000 पर रिंग होता रहा, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
फूड-प्लाजा पर काम नहीं हुआ शुरू
भागलपुर स्टेशन पर फूड-प्लाजा का निर्माण कार्य अगस्त 2013 में शुरू होना था और इसे दिसंबर 2013 तक पूर कर लेना था. लेकिन यह काम पूरा नहीं हुआ है. उस समय तत्कालीन डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने काम शुरू होने पर विभागीय पदाधिकारियों फटकार लगायी थी. फिर मार्च तक फूड प्लाजा निर्माण कार्य पूरा करने के लिए संवेदक को निर्देश दिया गया. अब जनवरी भी बीत चुका है लेकिन फूड प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
फुटब्रिज का निर्माण कार्य भी धीमा
एक नंबर से छह नंबर प्लेटफॉर्म तक बन रहे फूट ब्रिज का निर्माण कार्य धीमा चल रहा है. फूट ब्रिज को अक्तूबर 2013 तक तैयार हो जाना था. इस कार्य को कर रहे संवेदक ने कई बार इस कार्य को समय पर पूरा करने की बात विभाग से कही, लेकिन कार्य सही समय पर पूरा नहीं हो पाया. मंगलवार को डीआरएम मालदा के निर्देश पर बुधवार को फूट ब्रिज का गार्डर लगाने का काम होगा.
सीसीटीवी कैमरा भी बंद
प्लेटफॉर्म एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी पिछले चार महीने से बंद पड़े हैं. तत्कालीन डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने सीसीटीवी की जगह आरटी कैमरा लगाने की बात कही थी लेकिन ना तो सीसीटीवी कैमरा ठीक हुआ, ना ही आरटी कैमरा ही लगा. फूड प्लाजा के लिए जिस जगह पर सीसीटीवी का कंट्रोल रूम था उसे वहां से हटा लिया लेकिन उसके चालू करने के लिए किसी जगह की व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है.
फरवरी तक ड्रेनेज का हो जायेगा पूरा
दो महीने में ड्रेनेज को नगर निगम के नाले से जोड़ने का काम पूरा हो जायेगा. पिछले दो महीने से एनएच और नगर निगम को रेलवे द्वारा पत्र दिये जाने के बाद अनुमति नहीं मिली थी. लेकिन अब यह अनुमति मिल गयी है. रेलवे परिसर के सकरुलेटिंग एरिया और ड्रेनेज बनाने के लिए लगभग एक करोड़ रुपये का आवंटन आया है.