25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल

सन्हौला : दुष्कर्म के आरोपित सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव निवासी मो जंगली को गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर गांव की ही एक विधवा महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगो हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. मृत बालक की मां […]

सन्हौला : दुष्कर्म के आरोपित सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव निवासी मो जंगली को गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर गांव की ही एक विधवा महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगो हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

मृत बालक की मां कर रही विलाप, अबे केकरा ले करबै जितिया हो!
दो पुत्री के बाद कई जगह मन्नत मांगने पर हुआ था अंकित का जन्म
खरीक : सात वर्षीय बच्चे की हत्या को देख राघोपुर पंचायत के लोग आह काट रहे हैं. लोग कह रहे हैं इस मासूम ने क्या बिगाड़ा था. दुश्मनी तो उसके माता पिता से थी. बालक की मां जिउतिया का उपवास करने वाली थी. अब वह भगवान को कोस रही है कि अब किसके लिए व्रत करेगी. बालक अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था. उसकी दो बहन है. एक की शादी हो चुकी है. दूसरी की शादी अगले लग्न में होने वाली थी.
अंकित के पिता धर्मदेव मंडल खेती व मजदूरी करते हैं. ग्रामीण कहते हैं कि बालक अंकित से उसके माता पिता से काफी उम्मीदें थी. दो पुत्री के बाद कई जगहों पर मन्नत मांगने के बाद अंकित का जन्म हुआ था. उसका चार जगहों पर मुंडन होने वाला था. बालक के पिता और माता ने कहा कि सारे अरमानों पर हत्यारों ने पनी फेर दिया. उसके घर में कोहराम मचा है.
बुधवार को दिन में ही कर दी थी हत्या : ग्रामीणों का कहना है कि अंकित की हत्या बुधवार को दिन में ही कर दी गयी होगी. हत्यारे ने लाश अपने ही घर में छुपा कर रखा होगा. देर रात ग्रामीण अंकित को खोज कर थक कर घर जा चुके थे तो मौका देख शव को पानी में फेंक दिया. लाश को देखने से लगता है कि बालक की हत्या लगभग 24 घंटे पहले की गयी है. गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में मृतक की मां शकुनी देवी ने घर से उत्तर की ओर गड्ढे में झांका तो वहां पर अंकित की लाश पानी में दिखी.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की चौकसी
दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
12 अक्तूबर को दोपहर दो बजे तक होगा प्रतिमा विसर्जन
शाम पांच बजे शहर में प्रवेश करेगा मुहर्रम का जुलूस
पूजा पंडाल में और विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने पर होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें