निर्णय. दुर्गापूजा समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक, तय हुआ विसर्जन मार्ग
Advertisement
विषहरी पूजा वाला रूट ही दशहरा में भी
निर्णय. दुर्गापूजा समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक, तय हुआ विसर्जन मार्ग दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर टाउन हाॅल में दुर्गा पूजा समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक सदर एसडीओ कुमार अनुज की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें दुर्गा पूजा की विसर्जन शोभायात्रा व मुहर्रम के जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय िलये गये. […]
दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर टाउन हाॅल में दुर्गा पूजा समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक सदर एसडीओ कुमार अनुज की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें दुर्गा पूजा की विसर्जन शोभायात्रा व मुहर्रम के जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय िलये गये.
भागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि दुर्गापूजा आयोजन में विजयादशमी का विसर्जन रूट पूर्व के निर्धारित विषहरी पूजा के रूट के आधार पर होगा. सभी मूर्ति आदमपुर चौक से सीधे तिलकामांझी और डीएम आवास से होकर मुसहरी घाट पर जायेगी. घाट से लौटते समय सभी खंजरपुर होकर आयेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मुहर्रम की दसवीं और विसर्जन का दिन 12 अक्तूबर को ही पड़ जाता है तो मूर्ति विसर्जन के लिए स्टेशन चौक पर प्रतिमा के कतार में लगने का समय निर्धारित होगा. ऐसा प्रयास होगा कि विसर्जित प्रतिमा व जुलूस मुहर्रम के पहलाम से पहले हो जाये. वहीं हर हाल में सभी पूजा समिति को एक ही दिन मूर्ति विसर्जित करना होगा.
एसडीओ टाउन हाॅल में मंगलवार को शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक का मुख्य मुद्दा मुहर्रम का जूलुस व विजयदशमी की शोभायात्रा ही रही. इस दौरान श्री श्री दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्ष अनिता सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीवी प्रसाद धूरी, श्वेता सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णा सिंह, प्रवक्ता विनय सिन्हा, तरुण घोष, गड़हिया दुर्गा पूजा समिति के पंकज सिन्हा, जाेगसर पूजा समिति के पंकज सिन्हा,
खंजरपुर पूजा समिति के कन्हैया लाल, गाैतम सुमन, हड़िया पट्टी पूजा समिति से जयनंदन आचार्य, परबत्ती पूजा समिति से माणिक पासवान, मनोज पुजारी, उर्दू बाजार पूजा समिति से भगवान यादव, सुरविंद भट्ट, श्री रामलीला समिति नाथनगर गोलदार पट्टी से हरि प्रसाद भगत व सेंट्रल कमेटी के संयाेजक डॉ फार्रूक अली, महबूब आलम, एजाज अली रोज, जावेद खान, नजाहत अंसारी, सुभान अली आदि मौजूद रहे.
यह है 12 अक्तूबर का पेच : दो अक्तूबर को चांद को दिखने या नहीं दिखने के बाद ही मुहर्रम की तिथि स्पष्ट होगी. अभी मुहर्रम की दसवीं की तिथि स्पष्ट नहीं है. अगर दो अक्तूबर को चांद दिखता है तो मुहर्रम का दसवीं तिथि 12 अक्तूबर को पड़ेगी. वहीं 12 अक्तूबर को मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन की तिथि भी है.
एक ही दिन विजयादशमी के बाद सभी मूर्ति होगी विसर्जित
मुहर्रम की दसवीं और विसर्जन एक दिन ही होने पर विसर्जन का टाइम होगा निर्धारित
मुहर्रम की दसवीं तिथि को यह होता है
मुहर्रम की दसवीं तिथि की सुबह को फातेहा के लिए मुसलिम समाज किलाघाट जाता है. ऐसे में अगर मुहर्रम की दसवीं का जुलूस 12 को पड़ता है तो यह तय हुआ कि पैकर इस तिथि को दोपहर 12 बजे तक वापस हो जायेंगे. अगर दूसरा पहलाम 12 अक्तूबर को पड़ता है तो फिर प्रतिमाओं के विसर्जन की टाइमिंग पर पुन: विचार किया जायेगा.
टाउन हॉल में दुर्गा पूजा महासमिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करते सदर एसडीओ कुमार अनुज व अन्य.
बैठक का संचालन करते हुए श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के महासचिव अभय कुमार घोष ‘सोनू’ ने मुहर्रम कमेटी से अनुरोध किया कि मुहर्रम की सातवीं तिथि को पैकर किलाघाट से पारंपरिक तरीके से निकलते हैं.
चूंकि सातवीं की तिथि नवरात्र के महाअष्टमी को पड़ने की संभावना है. ऐसे में अपील की गयी कि पैकर अपने परंपरागत तरीके से निकलें लेकिन दौड़े नहीं बल्कि धीमी गति से चले. इस बाबत मौलानाचक के सज्जादानशीं मौलाना इंतखाब आलम से सलाह मश्विरा करने का निर्णय लिया ताकि वे पैकरों को ऐसा करने को कहें. बैठक में बीते साल की तरह इस साल भी पैकरों की सूची अपडेट करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement