23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह से फरार था पूर्व मुखिया संजय सिंह

नवगछिया : दस माह से नवगछिया पुलिस के टॉप टारगेट पर चल रहा पूर्व मुखिया नवगछिया थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के मदहदपुर गांव निवासी संजय सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पिछले वर्ष दो दिसंबर को कपिलदेव सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में पूर्व […]

नवगछिया : दस माह से नवगछिया पुलिस के टॉप टारगेट पर चल रहा पूर्व मुखिया नवगछिया थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के मदहदपुर गांव निवासी संजय सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पिछले वर्ष दो दिसंबर को कपिलदेव सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में पूर्व मुखिया संजय सिंह व उसके सहयोगियों को हत्या का आरोिपत बनाया गया था. उसी समय से मुखिया संजय फरार चल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने मुखिया की चल अचल संपत्ति को जब्त भी कर ली.

थाना में शिकायत करने पर कर दी थी हत्या : दो दिसंबर की शाम में कपिलदेव की हत्या उस समय की गयी थी जब वह गांव के चौराहे पर बैठ कर बात कर रहा था. मुखिया का बोलेरो उसी चौराहे से निकला. मुखिया ने कपिलदेव को बुलाया और गोली मार दी. कपिलदेव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया था.
पंचायत चुनाव की रंजिश में की गयी थी हत्या : कपिलदेव की हत्या पंचायत चुनाव रंजिश में की गयी थी. गांव में कपिलदेव इस बार मुखिया प्रत्याशी माना जा रहा था. मुखिया चुनाव के मद्देनजर कपिलदेव ने तैयारी भी शुरू कर दी थी. यह निवर्तमान मुखिया संजय सिंह को नहीं भा रहा था. इस कारण कपिलदेव को लगातार धमकी भी दी जा रही थी. दो दिसंबर को दिन में कपिलदेव नवगछिया थाना में मुखिया के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दी थी. वह थाना से गांव आया ही था कि मुखिया और उसके गुर्गे ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. घटना की प्राथमिकी परवत्ता थाना में दर्ज की गयी थी, जिसमें नौ लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने चार-पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. मुख्य आरोपित मुखिया संजय सिंह पुलिस के टॉप टारगेट पर था. इधर नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों ने पूर्व मुखिया संजय सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि छापेमारी में टीम निकली है. उपलब्धि की संभावना है. विस्तार से बुधवार को सुबह बताया जायेगा. इधर पूर्व मुखिया के गांव में इस तरह की सूचना आग की तरह फैल गयी है. पुलिस भले ही पुष्टि न करे लेकिन हर एक ग्रामीण को पता है कि पूर्व मुखिया संजय सिंह गिरफ्तार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें