भागलपुर : भागलपुर व इसके आसपास के क्षेत्र को डेंगू व मलेरिया के प्रकोप से बचाने के लिए शुक्रवार से टिमिफॉस का छिड़काव शुरू किया जा रहा है. इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है. इसकी निगरानी की जिम्मेदारी एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद व प्रमंडल स्तर पर आरएडी डॉ ओमप्रकाश प्रसाद को सौंपी गयी है.
गुरुवार को एनआइसी भवन में हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में एसीओ मलेरिया एचपी शर्मा ने निर्देश दिया कि डेंगू व मलेरिया के लार्वा को नष्ट करने के लिए टिमिफॉस का छिड़काव पानी में मिला कर कराया जाये. यह अभियान के रूप में शुक्रवार से शुरू करा दिया जाये. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये. वीडियो कान्फ्रेसिंग में श्री शर्मा ने जिले केे 95 गांव में किये जा रहे डीडीटी के छिड़काव के बारे में जाना. इसके अलावा कालाजार के मरीजों को इलाज के बाद 7100 राशि देने में किसी भी प्रकार की देरी न लगाने का निर्देश दिया.
वीसी में मौजूद स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोग्राम डायरेक्टर, असिस्टेंट पीडी सोनेलाल अकेला व ब्लड सेफ्टी के डिप्टी डायरेक्टर एनके गुप्ता ने ब्लड बैंक के सभी पहलुओं व मुद्दाें पर विस्तार से जानकारी ली और ब्लड बैंक की वर्तमान कार्य शैली से संतुष्ट हुए. वीसी में भागलपुर के ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा व टेक्निशियन राजेश कुमार मौजूद रहे.