नवगछिया : नवगछिया थाना अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी में बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे बिजली के तार की चपेट में आने से भोला साह की पुत्री प्रियंका कुमारी (10 वर्ष) की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि पोल से मोहिउद्दीन ने घर में कनेक्शन लिया है. उसका तार कटा है
, जिससे पोल के अर्थिंग में करंट प्रवाहित हो रहा था. बच्ची खेलने के दौरान पोल के अर्थिंग के संपर्क में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों का कहना थाक कि पहले भी उसे तार बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने तार नहीं बदला. जब पीड़ित परिवार बच्ची की मौत के बाद कहने गया, तो मोहिउद्दीन ने गाली गलौज कर उन्हें भगा दिया. इधर बच्ची की मौत की सूचना पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. बच्ची के पिता ने नवगछिया थाना में मोहिउद्दीन के खिलाफ आवेदन दिया है. नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि कार्रवाई की जायेगी.