बागबाड़ी में बाजार बसाने की कवायद
Advertisement
किराया मद में भेजा गया आठ लाख भागलपुर हाट
बागबाड़ी में बाजार बसाने की कवायद जीर्णोद्धार के लिए सदर ने भेजा था प्रस्ताव चार करोड़ बजट का रास्ता साफ भागलपुर : बागबाड़ी के भागलपुर हाट के जीर्णोद्धार का रास्ता अब साफ हो गया है. सदर अनुमंडल ने कृषि विभाग के मार्केटिंग बोर्ड को आठ लाख रुपये के किराये की राशि भेज दी है. इस […]
जीर्णोद्धार के लिए सदर ने भेजा था प्रस्ताव
चार करोड़ बजट का रास्ता साफ
भागलपुर : बागबाड़ी के भागलपुर हाट के जीर्णोद्धार का रास्ता अब साफ हो गया है. सदर अनुमंडल ने कृषि विभाग के मार्केटिंग बोर्ड को आठ लाख रुपये के किराये की राशि भेज दी है. इस राशि के ट्रांसफर होने के साथ ही बोर्ड से चार करोड़ रुपये के बजट आवंटन की कार्रवाई जल्द शुरू हो जायेगी. इस राशि के आते ही भागलपुर हॉट की मूलभूत सुविधा देने का काम शुरू हो जायेगा. अभी तक भागलपुर हाट में दुकानदारों को जमीन दे दिया गया है, मगर सड़क, चहारदीवारी सहित अन्य काम लंबित हैं. इन कामों के लिए बजट चाहिए.
बागबाड़ी के बाजार समिति में बाजार बसाने के लिए सदर अनुमंडल ने प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव में समिति के जीर्णोद्धार को लेकर लगभग चार करोड़ खर्च का अनुमान लगाया था. इन राशि को लेकर प्रस्ताव तैयार कर उसे डीएम आदेश तितरमारे के माध्यम से सरकार को भेजा गया. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मामले को लेकर कृषि विभाग के सचिव से भी बातचीत की थी. इसमें बाजार समिति के खाते में रखी गयी राशि के हिसाब-किताब के बाद ही प्रस्तावित राशि को देने की बात कही गयी.
बिजली को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी से हाेगी बात
सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने बताया कि भागलपुर हाट में फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से जो कदम उठाये जाने थे, वह उन्होंने नहीं किये हैं. इस कारण वहां पर दुकानदारों को बिजली की समस्या आ रही है. मामले को लेकर उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी से बात की है. इस बारे में जल्द समाधान के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि तब तक भागलपुर हाट में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर जेनरेटर से सप्लाई पर विचार हो रहा है. इससे दुकानदारों को तत्काल परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement