टीएनबी कॉलेजियेट. बाढ़ पीड़ितों ने कहा, भोजन पानी बंद किया तो कोई बात नहीं
Advertisement
हटा शेड तो दिन भर भीगे बारिश में
टीएनबी कॉलेजियेट. बाढ़ पीड़ितों ने कहा, भोजन पानी बंद किया तो कोई बात नहीं भागलपुर : टीएनबी कॉलेजियेट के बाढ़ राहत शिविर में रहनेवाले बाढ़ पीड़ित अरुण महतो ने बताया कि मंगलवार को प्रशासन ने भोजन-पानी बंद किया तो कोई बात नहीं. लेकिन जानवरों व हम सभी के लिए बने शेड व यहां पर लाइट […]
भागलपुर : टीएनबी कॉलेजियेट के बाढ़ राहत शिविर में रहनेवाले बाढ़ पीड़ित अरुण महतो ने बताया कि मंगलवार को प्रशासन ने भोजन-पानी बंद किया तो कोई बात नहीं. लेकिन जानवरों व हम सभी के लिए बने शेड व यहां पर लाइट के लिए लगे ट्यूबलाइट को भी दोपहर में हटा दिया गया. दोपहर बाद हुई बारिश में हम सब और जानवर भीगते रहे. महिलाआें और बच्चों का बुरा हाल रहा. लालू मंडल ने कहा कि गांव-घर में अभी भी कीचड़ लगा हुआ है. रहने लायक अभी भी नहीं है. प्रशासन ने बिना जाने-बूझे राहत का सामान यहां से हटा लिया.
सीओ-पीड़ितों के बीच हुई बातचीत : शाम करीब सात बजे पीड़ितों ने काॅलेजिएट के सामने बांस-बल्ली लगा कर जाम किया तो वाहनों की कतार लगनी शुरू हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जाम हटाने को कहा. लेकिन जाम लगाने वाले बिना ठोस आश्वासन हटने को तैयार नहीं हुये. इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन व आदमपुर से आने वाले वाहनों को वापस करना शुरू कर दिया ताकि जाम न लगे.
करीब ढाई घंटे के बाद सीओ नाथनगर सुशील कुमार व जाम की अगुवाई कर रहे रंजन रवि और गौतम गुरु के बीच वार्ता शुरू हुई. सीओ श्री कुमार ने कहा कि वे लोग लिखित आश्वासन दें वे डीएम से वार्ता करेंगे और उन्हें तब तक राहत प्रदान कराएंगे जब तक उनका गांव उनके रहने लायक नहीं हो जाता है. जाम के दौरान शंकरपुर बिंद टोला, तारापुर गांव के बाढ़ पीड़ित सीताराम मंडल, संजय महतो, सिकंदर मंडल, पवन मंडल, सीता देवी, मीरा देवी, मालती देवी, तेतरी देवी, रमिता देवी आदि मौजूद थे.
महिलाओं व बच्चों के साथ मवेशियों का भी हुआ बुरा हाल
सड़क जाम करते बाढ़ प्रभावित बाढ़ पीड़ित.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement