23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना के बाद जम कर हंगामा, जाम

सोमवार को घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत कहलगांव : सोमवार को दोपहर 12 बजे एकचारी-महगामा मार्ग के भोलसर पानी टंकी के पास भोलसर के मुनेश्वर सिंह के सात साल के बेटे मनीष कुमार गांव के बाइक सवार चुन्नू साह के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायलावस्था में उसे अनुमंडलीय […]

सोमवार को घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

कहलगांव : सोमवार को दोपहर 12 बजे एकचारी-महगामा मार्ग के भोलसर पानी टंकी के पास भोलसर के मुनेश्वर सिंह के सात साल के बेटे मनीष कुमार गांव के बाइक सवार चुन्नू साह के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायलावस्था में उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक उसे भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह आठ बजे से ही एकचारी-महगामा पथ जाम कर दिया. ग्रामीण बाइक सवार चून्नू साह से घायल के इलाज के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. दो बार आरोपित चुन्नू साह के घर पर बात के लिए गये, परंतु उसके सभी परिवार घर छोड़ कर फरार हो गये थे. रसलपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शांति व्यवस्था के लिए जमे हुए थे.
भोलसर मुखिया नासरीन परवीन, सरपंच रेणु देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गुड्डू सिंह भी घटना स्थल पर जमे हुए थे. सभी गरीब पीड़ित को इलाज के लिए आरोपित से मुआवजा दिलाने की बात कर रहे थे. इस बीच दोपहर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसकी सूचना मिलते ही जाम करने वालों ने स्वत: लगभग तीन बजे जाम हटा लिया. निर्णय लिया गया कि घर से भागे चुन्नू साह के परिवार जब भी आयेंगे, तभी उसे सामाजिक स्तर से मुआवजा दिलाया जायेगा. फिलहाल, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाने की प्रक्रिया में है. बरारी थाने में मृतक के पिता मुनेश्वर सिंह ने भोलसर के विश्वनाथ साह के पुत्र चुन्नू साह पर अनियंत्रित बाइक परिचालन व लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें