Advertisement
15 से बिना पास नहीं होगी तीमारदारों की इंट्री
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच(मायागंज हॉस्पिटल) में 15 सितंबर से व्यवस्था टाइट हो जायेगी. मरीजों के साथ हॉस्पिटल में जाने वाले मरीजों के तीमारदारों की संख्या सुनिश्चित की जायेगी. बिना पास किसी को भी हॉस्पिटल में इंट्री नहीं मिलेगी. चाहे वह कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो. अब तक मायागंज में मरीज के साथ एक-दो या […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच(मायागंज हॉस्पिटल) में 15 सितंबर से व्यवस्था टाइट हो जायेगी. मरीजों के साथ हॉस्पिटल में जाने वाले मरीजों के तीमारदारों की संख्या सुनिश्चित की जायेगी.
बिना पास किसी को भी हॉस्पिटल में इंट्री नहीं मिलेगी. चाहे वह कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो. अब तक मायागंज में मरीज के साथ एक-दो या इससे अधिक लोग बिना किसी रोक-टोक के अंदर-बाहर होते रहे हैं. इससे व्यवस्था बिगड़ती है और भीड़ से मरीजों में इंफेक्शन आशंका बढ़ती थी. सबसे बुरी हालत बर्न वार्ड, आइसीयू, सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में भरती मरीजों को होती थी. यहां मरीजों से तीन से चार गुना अधिक तीमारदार रहते थे, जिससे आये दिन एसी फेल हो जाते थे. इससे निबटने के लिए ही पास सिस्टम लागू किया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था काे संभालने वाले कर्नल सामांता बताते हैं कि अभी सिक्यूरिटी में लगे गार्ड अंदर-बाहर हो रहे तीमारदारों को सिर्फ टोका करते हैं.
इमरजेंसी व गाइनी डिपार्टमेंट में दो, अन्य विभाग में एक-एक तीमारदार : बदली व्यवस्था में 15 सितंबर से हॉस्पिटल में तीमारदारों के लिए पास व्यवस्था की शुरुआत की जायेगी.
हॉस्पिटल के अधीक्षक ने बताया कि पास जारी करने की तैयारी की जा रही है. 15 सितंबर से हॉस्पिटल के इमरजेंसी व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भरती मरीजों के साथ दो-दो तीमारदार, जबकि अन्य विभाग के मरीजों के साथ-साथ एक-एक तीमारदार को अंदर जाने दिया जायेगा. बकायदा तीमारदारों को इस बाबत पास दिया जायेगा, ताकि उनकी आइडेंटी हो सके. अभी सुरक्षा व्यवस्था ट्रॉयल मोड में है. 15 से ही पास व्यवस्था लागू हो पायेगी, इससे पहले नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement