भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के टीनी टॉड्स स्कूल और कोतवाली चौक के बीच शुक्रवार की रात व्यवसायी संजय तुलस्यान से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 10 लाख की रंगदारी मांगी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. संजय तुलस्यान ने बताया कि वह शुक्रवार की रात पौने नौ बजे वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी दो अपराधी बाइक से आये और उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी.
अपराधियों ने व्यवसायी को पिस्टल सटाया और कहा कि गोली मार देंगे. व्यवसायी ने कहा कि मार दो. उन दोनों अपराधियों ने 10 लाख पहुंचाने को कहा. जब व्यवसायी ने पूछा कि पैसे कहां पहुंचाना है तो वह कुछ नहीं बोले. उसके बाद दोनों अपनी बाइक से वहां से भाग निकले. व्यवसायी का कहना है कि अंधेरा होने से वह उन अपराधियों को नहीं पहचान पाये. उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी है. व्यवसायी का कहना है कि शनिवार को इस बात का इंतजार कर रहे थे कि अपराधी फिर से इस तरह की हरकत करें तब पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.