भागलपुर : कमजोर आपूर्ति लाइन के श्रेणी में शामिल भागलपुर-वन व टू की लाइन शनिवार शाम लगभग छह बजे अचानक ब्रेक डाउन हो गयी. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. आधी शहर की बत्ती गुल हो गयी. शहर से गांव तक का इलाका अंधेरे में डूब गया.
लगभग छह घंटे बाद दोनों आपूर्ति लाइन रिस्टोर हुआ, तो बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. इससे पहले लगभग पांच घंटे तक फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर और लाइनमैन को फॉल्ट नहीं मिला था. फॉल्ट मिलने के बाद सबसे पहले आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू चालू हुई. रात लगभग 11 बजे तक आपूर्ति लाइन का फॉल्ट ढूंढ़ा ही जा रहा था. इससे लाइन चालू होने में देरी हुई. भागलपुर-वन की बिजली रात लगभग 12 बजे चालू हुई, तो लोगों ने राहत महसूस की.