28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद के नमाज का समय तय

भागलपुर : बकरीद की नमाज को लेकर मुर्तजा अली दरगाह कमेटी ने समय तय कर दी है. मो चांद सिद्दिकी ने बताया कि सुबह 7.30 बजे पढ़ायी जायेगी. नमाज खानकाह शहबाजिया के मौलाना मशरूर राजी पढ़ायेंगे. भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने शनिवार को टाउन हॉल में बैठक कर बकरीद में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, […]

भागलपुर : बकरीद की नमाज को लेकर मुर्तजा अली दरगाह कमेटी ने समय तय कर दी है. मो चांद सिद्दिकी ने बताया कि सुबह 7.30 बजे पढ़ायी जायेगी. नमाज खानकाह शहबाजिया के मौलाना मशरूर राजी पढ़ायेंगे.

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने शनिवार को टाउन हॉल में बैठक कर बकरीद में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी और पशु चिकित्सकों को कई निर्देश दिये. उन्होंने बकरीद में नियुक्त दंडाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया और कहा कि बकरीद के दिन जहां कुर्बानी दी जायेगी उसके चारों ओर पॉलीथीन से ढक कर रखा जाये और पास एक बढ़ा गड्ढा किया जाये ताकि कुर्बानी के बाद उसके अंश को गड्ढा में फेंक
जाये. दंडाधिकारी से कहा कि अपने क्षेत्र में नगर निगम से मदद लें. जिला पशु पालन पदाधिकारी सहित सभी पशु चिकित्सकों से कहा कि ईद पर आप मुख्यालय नहीं छोड़े. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले से कड़ाई से निबटा जाये.
मनमाने नियम-कायदे : आधार से बनता पासपोर्ट, पर डीएल नहीं
पासपोर्ट के लिए
पानी का बिल, टेलीफोन बिल (लैंंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल), आयकर निर्धारण आदेश, निर्वाचन आयोग से जारी वोटर आइडी कार्ड, गैस कनेक्शन, प्रतिष्ठित कंपनियों के लेटर हेट प्रमाणित पत्र, बिजली का बिल, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, बैंक पासबुक.
डीएल के लिए
वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, सरकारी विभाग द्वारा जारी एफिडेविड, एलआइसी पॉलिसी की रसीद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें