23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालसा का त्याग करना ही शौच धर्म

भागलपुर: दशलक्षण महापर्व के चौथे दिन शुक्रवार को उत्तम शौच धर्म की पूजा-अर्चना की गयी. नाथनगर कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर सिद्धक्षेत्र परिसर के भगवान महावीर जिनालय में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की. केसरिया परिधान में अहिंसा परमो धर्म:, जीओ और जीने दो आदि नारे से पूरा सिद्धक्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. महापर्व के दौरान […]

भागलपुर: दशलक्षण महापर्व के चौथे दिन शुक्रवार को उत्तम शौच धर्म की पूजा-अर्चना की गयी. नाथनगर कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर सिद्धक्षेत्र परिसर के भगवान महावीर जिनालय में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की. केसरिया परिधान में अहिंसा परमो धर्म:, जीओ और जीने दो आदि नारे से पूरा सिद्धक्षेत्र गुंजायमान हो रहा था.

महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्तम शौच सर्व जग जाना, लोभ पाप का बाप बखाना पंक्ति का पाठ कर रहे थे. पंडित जागेश शास्त्री ने कहा कि पवित्रता, निर्मलता का नाम शौच है. उत्तम शौच आत्मा का स्वभाव है. धर्म है. शौच धर्म का विरोधी लोभ कषाय है और संसार में लोभ को पाप का बाप भी कहा जाता है. कहा कि धन को परोपकार एवं दान में लगाना चाहिए. धन जमा करने का भूत जिस पर सवार हो जाता है, उसे रात-दिन कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है. आश्चर्य की बात है कि व्यक्ति जीवन की सुरक्षा करने के लिए धन कमाता है और धन की सुरक्षा करते-करते प्राण निकल जाते हैं. पंडित आराध्य शास्त्री ने कहा कि लोभ सब पापों का कारण है. लालसा का त्याग करना ही शौच धर्म है.

कोतवाली चौक जैन मंदिर में आर्यिका माता ने किया प्रवचन
इधर कोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन करते हुए आर्यिका सरसमती माताजी ने श्रद्धालुओं को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया. आर्यिका सुबोधमती माताजी ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य जितना अधिक नम्र होगा, वह अपने कार्यों में कुशल होगा. धर्म के आगमन के लिए आत्मा की सफाई आवश्यक है. उत्तम शौच धर्म का अर्थ है लोभ को मिटाना. जिस प्रकार कंकड़ मिले खीर में स्वाद का आनंद नहीं आता. उसी प्रकार लोभ मिले जीवन में धर्म का आनंद नहीं आता.
उत्तम सत्य धर्म की पूजा आज
अतिथियों का स्वागत करते हुए सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने कहा कि शनिवार को महापर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस मौके पर महेंद्र जैन, धन्य कुमार जैन, अभिनंदन बड़जात्या, जय कुमार काला, सुभाष छावड़ाा, स्वरूप रारा, निर्मल विनायका, सज्जन जैन, संतोष जैन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें