विज्ञान मेला. विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने प्रदर्शित किये मॉडल, कुलपति ने बढ़ाया उत्साह
Advertisement
बाल वैज्ञानिकों ने दर्शकों को किया अचंभित
विज्ञान मेला. विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने प्रदर्शित किये मॉडल, कुलपति ने बढ़ाया उत्साह आनंद राम ढांढनिया व गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर तथा पूरणमल बाजोरिया सावित्री देवी स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये मॉडलों की जानकारी लेते अतिथि. गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी व आनंदराम ढांढनियां सरस्वती […]
आनंद राम ढांढनिया व गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर तथा पूरणमल बाजोरिया सावित्री देवी स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये मॉडलों की जानकारी लेते अतिथि.
गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी व आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार की सुबह विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मेले में बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल प्रदर्शित कर दर्शकों को अचंभित कर दिया. विज्ञान मेले में आपदा प्रबंधन, खाद्य संरक्षण व जैव प्रोद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, समाधान व विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित प्रदर्श प्रस्तुत किया गया.
भागलपुर : गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी में विज्ञान मेला में मेले का सबसे आकर्षण का केंद्र स्क्रोपियन पनडुब्बी, यातायात नियंत्रण, वायु प्रदूषण आदि मॉडल की खूब प्रशंसा की गयी. मेले का उद्घाटन जंतु विज्ञान के प्रोफेसर सीएल दास, उपाध्यक्ष मधुसूदन झा, भाभा रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक नीरज कुमार, प्राचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उप प्रधानाचार्य प्रभाष मिश्र, डॉ संजीव कुमार, आलोक कुमार, शेखर झा, केएनपी वर्मा, महेश, अशोक मिश्र, वेद प्रकाश, आलाेक कुमार,
ईशा, शालिनी आदि उपस्थित थीं. आनंदराम ढांढनियां सरसव्ती विद्या मंदिर में आयोजित ज्ञान विज्ञान मेला 2016 का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो डॉ रामाकांत दुबे, कुलपति टीएमबीयू, प्रकाशचंद्र जायसवाल, विभाग प्रमुख सह सचिव भारती शिक्षा समिति बिहार, नरेश कुमार खेतान, प्रो शैलेश्वर प्रसाद, प्राध्यापक, भौतिकी विज्ञान, बीएन कॉलेज, मनोज कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय, उप प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
टीएमबीयू के कुलपति ने कहा कि ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में लगभग 1800 वर्षों तक हमारे अनेक भारतीय वैज्ञानिक जैसे आर्यभट्ट, वराहमीहिर, सुश्रुत, नागार्जुन, धन्वंतरी, भास्कराचार्य ने भारत को विश्व गुरु बनाया. नालंदा व विक्रमशिला विश्वविद्यालयों में हजारों ग्रंथ विदेशी आक्रांताओं ने जला दिये. मौके पर प्रमुख आचार्य अंजनी, सच्चिदानंद, संजीव, जैनेंद्र , मिथलेश, ओम प्रकाश, संजीत, अजय, गोपाल, अराधना, ममता सहित समस्त आर्चाय दीदी व कर्मचारी उपस्थित थे.
हर बच्चे में है गुण
पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा, प्रधानाचार्य अजीत कुूमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मधुसूदन झा ने कहा कि व्यवस्था कैसी भी हो, कहीं भी हो, अगर शिक्षक में कल्पना है,
सृजन के तत्व है तो वही जगह जीवंत हो उठेगी. अजीत कुमार ने कहा कि हर बच्चे में गुण है. हमें केवल उनके गुणों को विकसित करना है. विज्ञान प्रमुख अंजु रानी ने कहा कि विज्ञान मेला पढ़ाई का पाठ है. मौके पर मनोज कुमार तिवारी, शशिभूषण मिश्र, मदन मोहन साह, उपेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, विक्रम प्रसाद राय, डज्ञॅ संजीव ठाकुर, अमर ज्योति अमर, गोपाल प्रसाद सिंह, ललिता झा, शशिकांत गुप्ता, सबोध ठाकुर, कविता पाठक, अंजु रानी, श्वेता भारती आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement