नवगछिया : नगरह पंचायत में गुरुवार दोपहर बाद करीब दो बजे राधाकृष्ण सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह (16) की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. आशीष दसवीं कक्षा का छात्र था. उसके घर के आगे पानी से भरा एक बड़ा गड्ढा है, जिसमें पैर फिसल जाने से वह डूब गया. लोगों ने उसे जब तक उसे बहार निकाला,
उसकी मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे मुखिया भरतलाल पासवान, सरपंच शंभु प्रसाद सिंह, ग्रामीण शिक्षक रूपेश कुमार सिंह, माधवानंद ठाकुर अरुण प्रसाद सिंह व ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.