23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघा में पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का हंगामा

ग्राहकों ने लगाया पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप घोघा : घोघा के वीर शहीद ओम फ्यूल पेट्रोल पंप पर पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्राहकों ने हंगामा किया. जानीडीह घोघा के अरुण राय, राजेश राय, रंजीत महतो आदि ने कहा कि मैने तेल के लिए सात सौ […]

ग्राहकों ने लगाया पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप

घोघा : घोघा के वीर शहीद ओम फ्यूल पेट्रोल पंप पर पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्राहकों ने हंगामा किया. जानीडीह घोघा के अरुण राय, राजेश राय, रंजीत महतो आदि ने कहा कि मैने तेल के लिए सात सौ रुपये दिये. पंप का मीटर तो चला, लेकिन नॉजल से तेल नहीं निकला. ऐसा कई ग्राहकों के साथ हो चुका है.
पंप के मैनेजर जेपी सिंह ने तकनीकी खराबी की बात कहते हुए ग्राहक को सात सौ रुपये का तेल देकर मामला शांत किया. केदार मंडल, पप्पू मंडल, विनोद पंडित, राजेश कुमार साह आदि ने भी कम तेल मिलने की शिकायत की. मैनेजर जयप्रकाश सिंह ने पंप के तीन नॉजल सेट मशीन को खोलकर दिखाया. एक में तकनीकी खामी मिली. इससे पांच लीटर की जगह साढ़े चार लीटर ही तेल निकला.
कहते हैं फिल्ड अफसर : इंडियन ऑयल के फिल्ड ऑफिसर राजेश कुमार पासवान ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में मैं डीलर से बात करूंगा.
कहते हैं पंप के मालिक : पेट्रोल पंप के मालिक शिव कुमार ने बताया कि इस तरह की समस्या सामने आने पर इंडियन आॅयल कंपनी से शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें