23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्यारहवें दिन भी फंसे रहे ट्रक चालक

नवगछिया : जगतपुर गांव के पास विक्रमशिला सेतु संपर्क पथ के कटाव हो जाने के कारण सड़क पर बड़े वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित कर दिये जाने के बाद ग्यारवें दिन भी जीरो माइल में ढ़ाई सौ से तीन सौ ट्रक चालक फंसे रहे. ट्रक चालकों ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 20 वाहनों […]

नवगछिया : जगतपुर गांव के पास विक्रमशिला सेतु संपर्क पथ के कटाव हो जाने के कारण सड़क पर बड़े वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित कर दिये जाने के बाद ग्यारवें दिन भी जीरो माइल में ढ़ाई सौ से तीन सौ ट्रक चालक फंसे रहे. ट्रक चालकों ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 20 वाहनों को पुलिस द्वारा निकाला गया. ट्रक चालकों का आरोप है कि जिन ट्रक चालकों ने पैसे खर्च किये उन ट्रक चालकों को निकाला जा रहा है.

जो ट्रक चालक पैसे नहीं दे रहे हैं उन्हें निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ट्रक चालकों का आरोप है कि पुलिस ट्रक चालकों से एक हजार से दो हजार रुपये ले कर उसे भागलपुर की ओर जाने दे रही है.

खत्म हो गये पैसे, खाने पर भी आफत
सेतु पथ पर परिचालन बंद रहने से ग्यारह दिनों से सड़क पर रह रहे ट्रक चालकों के पैसे समाप्त हो गये हैं. अब ट्रक चालकों को खाने पर भी आफत है. कई ट्रक चालक उधार ले कर ट्रक पर ही खाना बना कर खा रहे हैं. कुछ के मोबाइल चोरी हो जाने का भी मामला प्रकाश में आया है. ट्रक चालक प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, रामकिशोर, ब्रजेश कुमार आदि ने कहा कि नवगछिया प्रशासन को कोई न कोई वैकल्पि रास्ता निकालना चाहिए. वे लोग असुरक्षित माहौल में हैं. उनकी हालत अब खराब हो गयी है. बता दें कि वर्तमान में विक्रमशिला शिला सेतु चलने लायक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें