भागलपुर : शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिक्रमणकारी दोबारा अतिक्रमण लगने लगे हैं. घंटाघर, तिलकामांझी चौक, खलीफाबाग चौक, पटल बाबू रोड और स्टेशन चौक आदि जगहों पर दोबारा अतिक्रमण लगाया जाने लगा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पहले श्रावणी मेला और अब बाढ़ राहत कार्य में व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए अतिक्रमणकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. कहीं ठेला लगाया जा रहा है
तो कहीं दुकानदारों ने अपनी दुकान को पहले की तरह आगे बढ़ा लिया है. कुछ दिनों पहले कोतवाली पुलिस ने दोबारा अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों को नोटिस भिजवाया था. अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को सड़क पर चलने में फिर से परेशानी हो रही है.