28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर

आस्था.शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना भागलपुर : परबत्ती, सिकंदरपुर, वारसलीगंज, अलीगंज, दही टोला लेन, महाशय ड्योढ़ी आदि स्थानों पर सोमवार को भगवान गणेश की धूमधाम से पूजा-अर्चना हुई. विभिन्न प्रतिमा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगने लगी थी. कहीं दूब से प्रतिमा सजायी गयी थी, […]

आस्था.शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना

भागलपुर : परबत्ती, सिकंदरपुर, वारसलीगंज, अलीगंज, दही टोला लेन, महाशय ड्योढ़ी आदि स्थानों पर सोमवार को भगवान गणेश की धूमधाम से पूजा-अर्चना हुई. विभिन्न प्रतिमा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगने लगी थी. कहीं दूब से प्रतिमा सजायी गयी थी, तो कहीं भंडारा हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन हुआ.
दही टोला में बाढ़ के बीच पधारे गणेश
शर्मा चौक का राजा समिति दही टोला लेन में बाढ़ के बीच दूब से सजे भगवान गणेश का पदार्पण दृश्य हरेक आने-जाने वाले राहगीरों को भा रहा था. यहां पर महंत विष्णु शर्मा के संचालन में पूजा-अर्चना की गयी. समिति के आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया कि यहां पर भागलपुर में सबसे पहले गणेश महोत्सव शुरू हुआ है. इस वर्ष 27वां वर्षगांठ है. यहां पर पांच दिनों तक लगातार अलग-अलग आयोजन होंगे.
सौ साल से महाशय ड‍्योढ़ी में होती है गणेश पूजा
महाशय ड‍्योढ़ी गेट पर सौ साल से अधिक दिनों से गणेश पूजा का धूमधाम से मनया जाता है. मेढ़पति परमेश्वर मंडल, अध्यक्ष रितेश यादव, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार , सचिव तन्मय कुमार, शिव शंकर ठाकुर, दपर्ण सिकदार, सुमन कुमार, आदि ने बताया कि आयोजन में स्थानीय लोग तन मन धन से शरीक होते हैं.
परबत्ती में महाआरती, वारसलीगंज में 131 किलो लड्डू का भोग: परबत्ती में सुबह भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद वैदिक विधि-विधान से पूजन हुआ. शाम को भव्य महाआरती हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू नेता सुड्डू साईं थे. पूजन कार्यक्रम के पदाधिकारी राजा मंडल ने बताया कि मंगलवार को शाम सांस्कृतिक आयोजन होगा. इस मौके पर राकेश ओझा, रंजीत मंडल, रवि चाैधरी आदि उपस्थित थे. सिकंदरपुर रोड में गजानंद क्लब की ओर से गणेश उत्सव शुरू हुआ. इस दौरान अष्टयाम संकीर्तन शुरू हुआ. छह सितंबर को शाम छह बजे खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जायेगा. सात सितंबर को तीन बजे भंडारा होगा. मां शेरावली क्लब की ओर से वासलीगंज स्थित बजरंगवली स्थान परिसर में गणेश पूजा के दौरान 131 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. कार्यक्रम का संचालन राजू श्रीवास्तव ने किया.
बच्चों ने किया डांडिया नृत्य: राणी सती मंदिर में गणेश पूजन हुआ. शिव दरबार में 130 वर्षों से यह प्रतिमा स्थायी रूप से स्थापित है. मारवाड़ी समाज में गणेश जी की पूजा करने से पहले पुरुष वर्ग हाथ में मेहंदी लगाते हैं. बच्चों ने डांडिया नृत्य किया. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, महासचिव अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, मनीष जालान, अशोक जालान, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें