नवगछिया : रंगरा ओपी क्षेत्र में मदरौनी चौक के पास एनएच – 31 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में दोनों युवक की मौत हो गयी थी.सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल आज सोमवार को नवगछिया के उजनी गांव के दो युवक मृतक मो कदीर और मो ताहिर बैठा के परिजनों से मिलने उनके घर उजानी गये.
मृतक मो कदीर की पत्नी नुसरत और दो बच्चे कशीद, मुसरत से मिल कर दुःख व्यक्त किये और मृतक मो ताहिर बैठा के पिता मो एतवारी बैठा सहित मां- भाई से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की. सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि इस तरह की दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना से मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.इस तरह के मौत से हम बहुत आहत और दुखी है. मृतक के आत्मा की शांति के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते है.
सांसद ने कहा कि मृतक के परिजनों को दुर्घटना बीमा की राशि शीघ्र मिले इस के लिए विभागीय पहल और प्रयास किया जायेगा. मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने भी कहा कि इस तरह की सड़क दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण व असहनीय है. मौके पर अरुण कुमार यादव, कमरूजमा अंसारी, प्रो इसराफिल, संजय मंडल, शैलेश कुमार, मनोज यादव, नंदू यादव, मो श्यान, मो उस्मान आदि मौजूद थे.