28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू कारोबारी को गोलियों से भूना

मौत के बाद विलाप करते परिजन. देखें पेज 08 भी जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकससपुर रेलवे लाइन के पास शनिवार की देर रात अपराधियों ने चकफतमा के बालू कारोबारी रंजीत यादव (35) को गोलियों से भून डाला. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर डीएसपी (विधि व्यवस्था) […]

मौत के बाद विलाप करते परिजन. देखें पेज 08 भी

जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकससपुर रेलवे लाइन के पास शनिवार की देर रात अपराधियों ने चकफतमा के बालू कारोबारी रंजीत यादव (35) को गोलियों से भून डाला. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर
डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश सिंह प्रभाकर, इंस्पेक्टर जगदीशपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किये. इसके बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम से घटना की जांच करायी गयी. छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतक के साथ खुटाहा का कृष्णा यादव भी था, जो घटना के बाद फुलवरिया के रास्ते लौट गया.
बालू कारोबारी को…
उसके साथ एक और व्यक्ति भी था. मृतक के पैंट व कमीज भी कई जगहों से फटे थे. आशंका है कि रंजीत ने अपने बचाव में अपराधियों से हाथापाई की होगी. मकससपुर व आसपास के गांव के लोगों का भी कहना है कि रात करीब 11 बजे एक के बाद एक चार गोलियों की आवाज आयी थी. इधर कृष्णा यादव का नाम सामने आने के बाद जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह घर पर नहीं था. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी करीना देवी ने कोइली खुटाहा गांव के कृष्णा यादव, सतेंद्र यादव व ललन यादव उर्फ लड्डू यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जगदीशपुर के मकससपुर रेलवे लाइन के पास की घटना
मृतक की पत्नी ने कोइली खुटाहा के तीन लोगों पर दर्ज कराया केस
जमीन विवाद में की गयी हत्या
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किये चार खोखा
फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल पर जांच
डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद काफी सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किये हैं. घटना का कारण जमीन विवाद ही सामने आ रहा है. तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है.
राजेश सिंह प्रभाकर
डीएसपी, विधि व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें