23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की मौत, विरोध में जाम

हादसा. एनएच 31 पर मदरौनी के पास ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर मदरौनी गांव के समीप शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के उजनी गांव निवासी मो ताहिर […]

हादसा. एनएच 31 पर मदरौनी के पास ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर मदरौनी गांव के समीप शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के उजनी गांव निवासी मो ताहिर (19) व मो कादिर (29) थे.
नवगछिया : हादसे के बाद आसपास में मौजूद लाेगों ने ट्रक के साथ चालक को पकड़ लिया और एनएच पर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने समझा कर लोगों को शांत कराया और जाम हटवाया. ग्रामीणों ने कहा की मदरौनी चौक के आसपास अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई ध्यान नहीं देता.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से वेल्डिंग का काम करने मदरौनी गांव जा रहे थे. रंगरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आयी और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. सड़क पर खून पसर गया. मदरौनी निवासी रौशन सिंह और अन्य लोगों ने उन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. ताहिर को अस्पताल में ही मृत घोषित कर दिया गया,
जबकि कादिर को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया. मायांगज से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान मो कादिर की भी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाना में दर्ज कर लिया गया है. इधर मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मो ताहिर आपने पिता मो एतवारी का तीसरे नंबर का पुत्र था तो मो कादिर अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें