Advertisement
रेगुलेटर बतायेगा, कितनी बची है सिलिंडर में गैस
भागलपुर: रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस के वजन को लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू सिलिंडर में गैस के वजन को लेकर एजेंसियों में होनेवाली रोज-रोज की किचकिच बंद हो जायेगी. वेंडर आपके सिलिंडर से गैस नहीं निकाल पायेगा. यदि वह ऐसा करना भी चाहेगा तो पता चल जायेगा. क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों […]
भागलपुर: रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस के वजन को लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू सिलिंडर में गैस के वजन को लेकर एजेंसियों में होनेवाली रोज-रोज की किचकिच बंद हो जायेगी. वेंडर आपके सिलिंडर से गैस नहीं निकाल पायेगा. यदि वह ऐसा करना भी चाहेगा तो पता चल जायेगा. क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने इसका हल खोज निकाला है. सूत्राें की माने तो गैस कंपनियां ऐसा रेगुलेटर लांच करने की योजना बना रही है, जो एलपीजी सिलिंडर में भरे गैस की मात्रा की सही जानकारी देगा. इससे ग्राहक को गैस खत्म होने का अनुमान भी रहेगा.
सामान्य रेगुलेटर से थोड़ा भिन्न
यह रेगुलेटर सामान्य रेगुलेटर से कुछ अलग दिखेगा. रेगुलेटर में मीटर लगा होगा जो गैस का वजन बतायेगा. इस रेगुलेटर में आॅटो लॉक सिस्टम एवं गैस इंडिकेटर लगा होगा. जो गैस लीक होने की सूरत में सप्लाई को ऑटो लॉक कर देगा. और गैस कितना सिलिंडर में बचा है, ये भी बतायेगा. इस तरह का रेगुलेटर बाजार में अभी 650 से 700 रुपये में उपलब्ध है. मातुश्री गैस एजेंसी, आदमपुर के प्रोपराइटर सुभाष पाठक बताते हैं कि इस तरह का रेगुलेटर बाजार में उपलब्ध है. लेकिन कंपनी ने इस तरह के रेेगुलेटर लांच करने संबंधी सर्कुलर अभी तक जारी नहीं किया है.
शिकायत पर भी लगेगा विराम
सिलिंडर में पानी भरे होने की भी शिकायत आम है. इसकी वजह है कि गैस मापने के लिए उपभोक्ताओं के पास उपकरण नहीं होता है, जबकि अधिकतर वेंडर अपने साथ वजन मापी लेकर नहीं चलते. इससे गैस के वजन को लेकर संशय रहता है. इस गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने इस तरह का रेगुलेटर लांच करने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement