भागलपुर: तिलकामांझी चौक से कैंप जेल के बीच बेस सड़क निर्माण कार्य शनिवार से शुरू किया जायेगा. शुक्रवार को जेसीबी से सड़क को समतल करने का काम किया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक तिलकामांझी से कैंप जेल के बीच दूसरे पार्ट में बेस सड़क बनायी जायेगी और तीन दिन बाद पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. शुक्रवार को प्रधान डाकघर के सामने चल रहे बेस सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. तीन-चार दिन में पीसीसी निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा. प्रधान डाकघर के सामने कुल 306 मीटर लंबाई में पीसीसी सड़क बननी है. यहां 75 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है.
यहां सात मीटर ही बनेगी सड़क. प्रधान डाकघर के सामने सात मीटर से अधिक पीसीसी सड़क नहीं बन सकेगी. यह सड़क अतिक्रमित है और इसे अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के प्रति कोई पहल नहीं हो रही है. सड़क चौड़ीकरण का काम किये बिना ही एक पार्ट में बेस सड़क व पीसीसी निर्माण कराया गया है. अगर जिला प्रशासन व विभाग सहयोग करता तो यह सड़क मानक के अनुरूप 10 मीटर चौड़ी होती और आवागमन में भी शहरवासियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.