इंटक दूसरे, एटक तीसरे व इफ्टू चौथे स्थान पर
Advertisement
एनटीपीसी के मजदूर संघ चुनाव में बीएमएस आगे
इंटक दूसरे, एटक तीसरे व इफ्टू चौथे स्थान पर क्हलगांव : एनटीपीसी कहलगांव के प्रोजेक्ट अॉफिस में गुरुवार को मजदूर प्रतिनिधि संघ का चुनाव हुआ. कुल श्रमिक वोटर 651 में से 626 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारतीय मजदूर संघ को सर्वाधिक 197 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे इंटक को 193, तीसरे स्थान […]
क्हलगांव : एनटीपीसी कहलगांव के प्रोजेक्ट अॉफिस में गुरुवार को मजदूर प्रतिनिधि संघ का चुनाव हुआ. कुल श्रमिक वोटर 651 में से 626 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारतीय मजदूर संघ को सर्वाधिक 197 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे इंटक को 193, तीसरे स्थान पर एटक को 167 तथा इफ्टू को 69 मत मिले. मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय वन पटना के एचआर महाप्रबंधक राकेश प्रसाद थे. उन्होंने चुनाव परिणाम की घोषणा की. कहलगांव परियोजना के मानव संसाधन विभाग के प्रभात राम ने प्रतिनिधि संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि हार–जीत से ऊपर उठकर सभी साथ मिलकर कामगारों की बेहतरी के लिए काम करें, ताकि परियोजना को शीर्ष पर ले जाया जा सके. विजेता बीएमएस को लोक अधिकार मंच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने बधाई दी है.
बीएमएस व इंटक के एक-एक प्रतिनिधि एनबीसी की बैठक में करेगे शिरकत : नियमानुसार 60 प्रतिशत मत प्राप्त करने वाले मजदूर संगठन के दो प्रतिनिधि एनबीसी की बैठक में भाग लेते हैं. चॅूकि इस चुनाव में किसी को भी 60 फीसदी मत नहीं मिले हैं, इसलिए विजेता तथा उपविजेता दोनो संगठनों के एक–एक प्रतिनिधि एनबीसी के बैठक में हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement