28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमावस उत्सव मेला में दादी भक्तों की भीड़

भागलपुर : निहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में भादो अमावस्या पर माता राणी सती पूजन के दूसरे दिन गुरुवार को भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न स्थानों नाथनगर, मारवाड़ी टोला लेन, खरमनचक, चुनिहारी टोला, लहेरी टोला, नवगछिया, बौंसी, बांका के सैकड़ों दादी भक्त शामिल हुए. मेयर ने किया मेला का […]

भागलपुर : निहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में भादो अमावस्या पर माता राणी सती पूजन के दूसरे दिन गुरुवार को भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न स्थानों नाथनगर, मारवाड़ी टोला लेन, खरमनचक, चुनिहारी टोला, लहेरी टोला, नवगछिया, बौंसी, बांका के सैकड़ों दादी भक्त शामिल हुए.

मेयर ने किया मेला का उद्घाटन :मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया ने किया. महामंत्री अनिल खेतान व अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने समिति की ओर से मेयर श्री भुवानियां को सम्मानित किया.
बर्फ से हुआ श्रृंगार, दादी जी की सजायी झांकी : शाम छह बजे बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार बर्फ व फल-फूल से व दूध से अभिषेक से किया गया. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से महाआरती की.
आयोजन में श्री दादी जी सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक चंदू तुलस्यान, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कानोडिया, महामंत्री अनिल खेतान, अशोक जालान, अरुण लाठ, रवि खेतान, अरुण झुनझुनवाला, प्रेस संयोजक चांद झुनझुनवाला, अरुण झुनझुनवाला, विमल अग्रवाल आदि का योगदान रहा.
श्री केडिया सभा की ओर से भादवी अमावस्या पूजन के दूसरे दिन गुरुवार को महादेव सिनेमा के समीप डोकानिया भवन में सुबह छह बजे मावस की धोक हुआ.
सिल्क सिटी में उतर आया है `मिनी राजस्थान`
भादो अमावस्या को मेरे मोहल्ले का वातावरण उत्सव जैसा हो जाता है. यह सालों से चला आ रहा है. इस रोज राणी सती दादी का उत्सव बड़े धूमधाम से राजस्थानी समाज के लोग मनाते हैं. सिल्क सिटी के चुनिहरी टोला में राणी सती दादी जी का मंदिर भी है. यहां हर साल मेला लगता है.
राणी सती दादी राजस्थान के झुंझुनू शहर में सती हुई थीं. वहां तो भादो अमावस्या के रोज बहार देखते ही बनती है. पूरे देश क्या, प्रवासी राजस्थानी विदेश से भी दादी मां का आशीष लेने उमड़ पड़ते हैं. झुंझुनू में कहीं तिल रखने की जगह नहीं मिलती. भागलपुर से भी सैकड़ों लोग वहां पहुंचते हैं. कोई ध्वजा चढ़ाता है, तो कोई 108 फेरी देता. अपनी अपनी मन्नत है. भागलपुर भी मिनी राजस्थान है. बिहार में यह शहर बेमिसाल है.
हां, तो बात भादो की कर रहे हैं. यह महीना जैन धर्मावलंबियों के लिए भी बड़े महत्व का है. चंपापुरी में जैनमुनि चौमासा करने भागलपुर आते हैं. चार मास इनके कई समारोह होते हैं. भागलपुर में गंगा मइया की कृपा दृष्टि हमेशा से रही है. हां, कभी-कभी मइया नाराज भी हो जाती हैं. जैसे अभी भागलपुर के पूरे इलाके में गंगा मइया ने भारी तबाही मचायी है. सैकड़ों लोगों के घर डूब गये हैं और वो राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं. इन बेचारों के लिए तो भादो का महीना अभिशाप से कम नहीं. इसे ही कहते हैं, सिक्के के दो पहलू. राणी सती दादी मां सबका कल्याण करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें