गेट पर मजदूर का शव रख जाम करते लोग.
Advertisement
एनटीपीसी गेट पर श्रमिक का शव रख किया जाम
गेट पर मजदूर का शव रख जाम करते लोग. कहलगांव : एनटीपीसी के एक नंबर गेट पर बुधवार को सुबह 10:30 बजे पूर्व श्रमिक सुचित साह का शव रख कर उसके परिजनों ने गेट जाम कर दिया. शव के पास बैठी मृतक की पत्नी टप्पो देवी ने बताया कि उसका पति सिन्हा इंटरप्राइजेज के ठेकेदार […]
कहलगांव : एनटीपीसी के एक नंबर गेट पर बुधवार को सुबह 10:30 बजे पूर्व श्रमिक सुचित साह का शव रख कर उसके परिजनों ने गेट जाम कर दिया. शव के पास बैठी मृतक की पत्नी टप्पो देवी ने बताया कि उसका पति सिन्हा इंटरप्राइजेज के ठेकेदार प्रेम जायसवाल के अंदर काम करता था. काम के दौरान सात नंबर को बॉयलर में रिजेक्ट कोयले में लगी आग बुझाने के दौरान वह घायल हो गया था.
तब से उसका इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा था. बुधवार सुबह 06:55 बजे उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद सुबह साढ़े दस बजे मृतक के परिजनों व आरसी वन गांव के लोगों ने गेट नंबर एक पर शव रख कर जाम कर िदया. इस दौरान बाहर से किसी मजदूर को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था. रोके गये कुछ मजदूरों के साथ नोक झोंक भी हुई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद वार्ता हुई.
वार्ता कर लौटे परिजनों ने बताया कि मृतक के इएसआइ तथा पीएफ फंड की राशि लगभग एक लाख 65 हजार रुपये देने का अाश्वासन मिला है. साथ ही मृतक के दामाद को उसी कंपनी के अंदर काम दिया जायेगा.
प्रबंधन ने बताया कि मृतक गत मार्च से ही काम पर नहीं आ रहा था. बह बीमार था. प्रशासन के कहने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए यूपीएल कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये दिलाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement