शाहकुंड : बांका लोस क्षेत्र के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शाहकुंड प्रखंड के जमालपुर व सरोख में राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा. श्री यादव ने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शिविर में कोई कठिनाई नहीं होगी इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सांसद ने स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से शिविर के बारे में पूछताछ की. उनके साथ राजद जिला उपाध्यक्ष साधो यादव, जदयू के संगठन सचिव रामविलास सिंह, मो अनवार, दिवाकर यादव, मो मुर्तजा, मुन्ना आदि थे.
Advertisement
बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी हरसंभव सहायता : सांसद
शाहकुंड : बांका लोस क्षेत्र के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शाहकुंड प्रखंड के जमालपुर व सरोख में राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा. श्री यादव ने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शिविर में कोई कठिनाई नहीं होगी […]
विधायक ने राहत शिविर का किया निरीक्षण : पीरपैंती. पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान ने बुधवार को मलिकपुर दियारा में चल रहे बाढ़ राहत कैंप का सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होने शिविर में बन रहे खाना सहित अन्य सुविधाओं पर संतोष जताया. बाढ़ पीड़ितों ने विधायक से दवा तथा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया. विधायक ने अधिकारियों से संपर्क कर ये सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. साथ में विवेकानंद गुप्ता, रमेश प्रसाद रमण, मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह, फणिकांत सिन्हा, जनार्दन आजाद, पंकज कुमार आदि भी छोटी नाव से शिविर तक गये.
प्रमुख ने बाढ़ पीड़ितों की सुनी समस्याएं
शाहकुंड. प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी ने शाहकुंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित चंद्रभानपुर, बेलथू, पचरूखी गांव में बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. प्रमुख ने बाढ़ पीड़ितों को कैंप में सारी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ में सजौर के पंसस दिवाकर राय, कौशल्या देवी, राजेश कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement