भागलपुर: इंटर स्तरीय जिला स्कूल में 24 मई (शुक्रवार) को इंटर काउंसिल बोर्ड की बैठक होगी. इसमें बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव व सहायक सचिव मौजूद रहेंगे. बैठक में 17 कॉलेजों को प्रस्वीकृति (एफलियेशन) प्रदान किया जायेगा.
इसके अंतर्गत महादेव सिंह कॉलेज, सत्यदेव कॉलेज गौरीपुर, मुसलिम कॉलेज, मोदीलाल झा कॉलेज, खूब लाल इंटर महाविद्यालय, बनारसी शर्मा इंटर कॉलेज, इंटर महिला महाविद्यालय भागलपुर, बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया, मोद नारायण कॉलेज, तारड़ कॉलेज, श्री कृष्ण राजश्वेरी महाविद्यालय, बीपी वर्मा महाविद्यालय, ललित नारायण गोखर झा महाविद्यालय, एके गोपालन महाविद्यालय सुल्तानगंज है. जिला स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि बैठक के दौरान मैट्रिक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन मामले पर भी चर्चा होगी.