बिजली के लिए त्राहिमाम . दफ्तर तक पहुंचे लोगों ने उतारा गुस्सा
Advertisement
हंगामा, प्रदर्शन, मारपीट
बिजली के लिए त्राहिमाम . दफ्तर तक पहुंचे लोगों ने उतारा गुस्सा दफ्तर का किया घेराव, कर्मचारियों और अधिकारियों को खदेड़ा, लाइनमैन को पीटा 72 घंटे से शहर में व्याप्त गड़बड़ायी बिजली का निदान नहीं, संकट बरकरार भागलपुर : पिछले तीन से व्याप्त बिजली संकट का निदान शनिवार को भी नहीं हुआ. बिजली में सुधार […]
दफ्तर का किया घेराव, कर्मचारियों और अधिकारियों को खदेड़ा, लाइनमैन को पीटा
72 घंटे से शहर में व्याप्त गड़बड़ायी बिजली का निदान नहीं, संकट बरकरार
भागलपुर : पिछले तीन से व्याप्त बिजली संकट का निदान शनिवार को भी नहीं हुआ. बिजली में सुधार होने के बजाय यह और बिगड़ती चली गयी. बिजली की बिगड़ती हालात पर शहर आंदोलित हो गया. उपभोक्ताओं ने बिजली दफ्तर में हंगामा किया. अधिकारियों और कर्मचारियों को खदेड़ा और उन्हें चेतावनी दी. उपभोक्ताओं ने लाइनमैन को बंधक बनाया और उसकी पिटाई की. विद्युत उपकेंद्र में ताला जड़ दिया. फिर भी बिजली संकट बरकरार है.
साहेबगंज के बेली घाट रोड में बिना बाढ़ का पानी के तीन दिनों बिजली काट देने पर उपभोक्ताओं ने नाथनगर विद्युत उपकेंद्र में हंगामा किया. यहां अधिकारियों और कर्मचारियों को खदेड़ दिया. चेतावनी के बाद भी बिजली जोड़ने नहीं पहुंचे तो उपभोक्ताओं ने दोबारा पहुंच कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची ललमिटया थाने की पुलिस को भी खरीखोटी सुननी पड़ी लंबी वार्ता के बाद भी मोहल्ले की बिजली चालू नहीं हुई तो खरमनचक स्थित बिजली दफ्तर पहुंच कर हंगामा किया.
नूरपुर में शुक्रवार को गड़बड़ाया ट्रांसफॉर्मर जब शनिवार दोपहर तक ठीक नहीं हुआ और इंजीनियर टालमटोल करते रहे, तो 50 की संख्या में उपभोक्ता अलीगंज विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और स्विच बोर्ड ऑपरेटर और इंजीनियर को खदेड़ दिया. इसके बाद ताला जड़ दिया. ट्रांसफॉर्मर का कटे लूप को तुरंत जोड़ने का भरोसा दिलाया तो उपभोक्ता लौटे.
इससे पहले की आंदोलन थमता, इशाकचक मुहल्ले के लोग आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खरमनचक स्थित बिजली दफ्तर पहुंच कर पहले अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाब देकर गांधीगिरी का परिचय दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का तेवर तल्ख हुआ. कार्यकर्ताओं ने मिरजानहाट फीडर की बिगड़ी बिजली के हालात पर जीएम को खूब खरीखोटी सुनाई. कई कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पिटाई करने की कोशिश तक की गयी.
इसके अलावा मोजाहिदपुर के लोगों ने पावर हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. टायर जला कर प्रदर्शन किया. मिरजानहाट फीडर ओवरलोड की वजह से लालूचक की बिजली काट देने पर उपभोक्ता चुप रहे. जब लाइन जोड़ने गये तो उपभोक्ताओं ने लाइनमैन निरंजन कुमार की पिटाई कर दी. वहीं 24 घंटे से बंद पड़े हबीबपुर और आसपास इलाके की बिजली के सवाल पर तीन पंचायत इमामपुर, शाहजंगी और हबीबपुर के लोग सड़क पर उतर आये और प्रदर्शन किया.
गड़बड़ी दूर करने पहुंचे लाइनमैन को बंधक बना लिया. थानेदार के हस्तक्षेप पर लाइनमैन को तो छोड़ा गया, मगर करार कराया कि 24 घंटे बिजली दी जायेगी. इसको लेकर रविवार को हबीबपुर में बैठक बुलायी गयी है. कुल मिला पूरा शहर आंदोलित रहा और फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइनमैन से लेकर जीएम तक बेबस नजर आये.
अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में जड़ा ताला, सड़क पर विरोध प्रदर्शन
फीडरों की बिजली आपूर्ति की स्थिति
अलीगंज विद्युत उपकेंद्र
मिरजानहाट फीडर : 24 घंटे में दो घंटे आपूर्ति, 22 घंटे रहा ब्रेक डाउन और लोड शेडिंग
विक्रमशिला फीडर : शुक्रवार शाम से रात 1.40 बजे तक ब्रेक डाउन, शनिवार को पूरे दिन और रात में भी रहा ब्रेकडाउन
हबीबपुर फीडर : 24 घंटे बाद शनिवार रात 10 बजे आपूर्ति बहाल
कजरैली फीडर : दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप
पटल बाबू और आकाशवाणी फीडर : 24 घंटे बमुश्किल दो घंटे बिजली
हबीबपुर में िबजली के लिए हंगामा करते लोग.
जीएम ने किया अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण, गड़बड़ी स्वीकारा : फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल ने इंजीनियर की टीम के साथ अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मिरजानहाट फीडर की बिजली कटौती की वास्तविकता से अवगत हुए. उनके सामने मिरजानहाट फीडर चार बजे बार ट्रिप किया.
इसके अलावा सबौर और अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 ट्रिप हुआ. उन्होंने स्वीकार किया कि मिरजानहाट फीडर में कई तरह की समस्या है. यह समस्या पुराने सिस्टम को बदले बिना दूर नहीं हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement