23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के पंप हाउस में कर्मी की मौत, धरना पर बैठी पत्नी

ठेकेदार ने कहा, हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों ने कहा, स्वाभाविक मौत नहीं कहलगांव : एनटीपीसी के एेश डाइक स्थित पंप हाउस में कार्यरत एक संविदा कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. एनटीपीसी पुलिस के अनुसार नालंदा जिला के विष्णुदेव वर्मा (50) अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात को पंप हाउस […]

ठेकेदार ने कहा, हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों ने कहा, स्वाभाविक मौत नहीं

कहलगांव : एनटीपीसी के एेश डाइक स्थित पंप हाउस में कार्यरत एक संविदा कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. एनटीपीसी पुलिस के अनुसार नालंदा जिला के विष्णुदेव वर्मा (50) अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात को पंप हाउस में तैनात था. पंप हाउस के ठेकेदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग दो बजे उसे दिल का दौरा पड़ा. उसे एनटीपीसी के ही जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह चार बजे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हर्ट अटैक से हुई प्रतीत होती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इधर विष्णुदेव की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन एनटीपीसी पहुंचे. मृतक विष्णु की पत्नी वीणा देवी ने आरोप लगाया कि मेरे पति की स्वभाविक मौत नहीं हुई. वह मुआवजे की मांग को लेकर पंप हाउस के चबूतरे पर धरना पर बैठ गयी. एनटीपीसी के अधिकारी प्रभात राय, टी गोपाल कृष्णा के अलावा पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान, प्रमुख नूतन देवी, एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल लगातार मृतक के परिजन को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. अंतत: प्रबंधन की ओर से मौके पर ही मृतका की पत्नी को ढाई लाख रुपये बतौर मुआवजा दिये गये. इसके बाद उसने धरना समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें