20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अगस्त को सुबह सन्हौला थाना के सामने जानवर लदे वाहनों से कर रहे थे वसूली

एसएसपी ने दफादार को सस्पेंड किया, कहलगांव एसडीपीओ मामले की जांच करेंगे भागलपुर :22 अगस्त को सुबह सन्हौला थाना के ठीक सामने सड़क से गुजर रहे जानवर लदे वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी. किसी ने अवैध वसूली का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले का यह भी कहना है कि वसूली वाली […]

एसएसपी ने दफादार को सस्पेंड किया, कहलगांव एसडीपीओ मामले की जांच करेंगे
भागलपुर :22 अगस्त को सुबह सन्हौला थाना के ठीक सामने सड़क से गुजर रहे जानवर लदे वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी. किसी ने अवैध वसूली का वीडियो बना लिया.
वीडियो बनाने वाले का यह भी कहना है कि वसूली वाली जगह से कुछ कदम की दूरी पर एक दुकान के पास सन्हौला थानाध्यक्ष पवन कुमार मौजूद थे. वह खड़े होकर देख रहे थे. दूरी ज्यादा होने से यह साफ नहीं हो पा रहा कि ब्लू शर्ट में खड़ा व्यक्ति थानाध्यक्ष ही है या कोई और. एसएसपी ने कहलगांव एसडीपीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
सबौर थाना के चौकीदार गदाधर पासवान को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
चौकीदार गदाधर पर कार्य में लापरवाही और थानाध्यक्ष की बात नहीं मानने का आरोप था.
माल लदे वाहन से वसूली करते पुलिसकर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें