बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर व अन्य.
Advertisement
एक माह में सभी वार्ड में बची एलइडी लाइट को लगायें
बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर व अन्य. क्रय समिति के बैठक में सीएफएल व 250 वाट के वेपर लाइट सेट की खरीद पर बनी सहमति भागलपुर : निगम कार्यालय में बुधवार को मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक हुई . बैठक में सीएफएल और 250 वाट के वेपर […]
क्रय समिति के बैठक में सीएफएल व 250 वाट के वेपर लाइट सेट की खरीद पर बनी सहमति
भागलपुर : निगम कार्यालय में बुधवार को मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक हुई . बैठक में सीएफएल और 250 वाट के वेपर सेट की खरीद के लिए निविदा खोली गयी. मेयर और नगर आयुक्त ने सभी कागजात की जांच की. इसके बाद मेसर्स बाबा लाइट कटिहार, मेसर्स गणेश इलेक्ट्राॅनिक भट्ठा बाजार, पूर्णिया और एसके सेल्स कटोरिया बांका से सामान खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गयी. मेयर और नगर आयुक्त ने बताया कि एक-एक हजार पीस की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गयी है. हर वार्ड में बीस-बीस सीएफएल और वेपर लाइट लगाये जायेंगे.
वहीं बैठक के दौरान डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर ने कहा कि हर वार्ड में कब तक सभी 20 एलइडी लाइट लगेगी. इस पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष को निर्देश दिया गया कि एक वार्ड में 10 एलइडी लाइट कैसे लगायी जायेे, इसकी व्यवस्था करें और हर हाल में एक माह में बचे हुए सीएफएल लाइट को लगवायें. बैठक में क्रय समिति के सदस्य नील कमल, मो मेराज, गोपाल प्रसाद चौधरी, पंकज कुमार, रिजवाना खातुन, बिंदु देवी उद्योग विभाग के जीएम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement