28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव के कुलकुलिया में फैला बाढ़ का पानी.

विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा घोघा/सन्हौला : विधायक सदानंद सिंह ने मंगलवार को कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड सन्हौला, गोराडीह, कहलगांव क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए. पूर्वी क्षेत्र के अधिकतर पंचायतों में वर्षा के अभाव में रोपा नहीं हुआ है. […]

विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

घोघा/सन्हौला : विधायक सदानंद सिंह ने मंगलवार को कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड सन्हौला, गोराडीह, कहलगांव क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए. पूर्वी क्षेत्र के अधिकतर पंचायतों में वर्षा के अभाव में रोपा नहीं हुआ है. पश्चिमी क्षेत्रों में किसान किसी तरह धान की रोपाई की है. उनकी फसल बाढ़ में डूबी है. गंगा के बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र के ताड़र, अमडंडा, फाजिलपुर, सकरामा, महेशपुर घनश्यामचक, मदारगंज, माधोपुर बथानी सहित कई पंचायतों का हिस्सा प्रभावित है.
श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड की समस्या से बिहार सरकार के विभागीय मंत्री को अवगत करा दिया है. तीनों प्रखंडों की एक ही स्थिति है. राहत के लिए डीएम से आग्रह किया कि दोहरी मार झेल रहे किसानों को अविलंब राहत सामग्री व आर्थिक मदद जल्द मुहैया कराये. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय पोठिया, घनश्यामचक और बारी आदर्श उच्च विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी का गठन विधायक श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई. विद्यालय को सुचारु रूप से चलाने के लिए विद्यालय के प्रभारी
प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, सीओ रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी के साथ कांग्रेस भवन में बैठक हुई जिसमें बाढ़ व सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों व उनको मिलने वाली राहत सामग्री सहित अन्य विकास कार्यों की संवीक्षा की.मौके पर मनोज मंडल, दयाशंकर मिश्र, विजय मंडल, विश्वजीत कुमार, मुकेश कुमार, कुंजबिहारी चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें