20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर में 18 घंटे कटी रही बिजली घोघा फीडर फिर भी ठप

यूनिवर्सिटी और चंपानगर फीडर क्षेत्र में 17 ट्रांसफॉर्मर बंद, अंधेरे में दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता शहर में भी बिजली आपूर्ति हो सकती है ठप भागलपुर : बाढ़ से घिरे सबौर और आसपास के इलाके की बिजली लगभग 18 घंटे तक ठप रही. मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे आपूर्ति लाइन की तार और पोल की […]

यूनिवर्सिटी और चंपानगर फीडर क्षेत्र में 17 ट्रांसफॉर्मर बंद, अंधेरे में दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता

शहर में भी बिजली आपूर्ति हो सकती है ठप
भागलपुर : बाढ़ से घिरे सबौर और आसपास के इलाके की बिजली लगभग 18 घंटे तक ठप रही. मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे आपूर्ति लाइन की तार और पोल की क्षति का आकलन कर सबौर विद्युत उपकेंद्र को चालू किया गया. तीन फीडर सबौर रूरल, अरबन एवं लोदीपुर फीडर की आपूर्ति बहाल हो सकी. मगर, घोघा फीडर लगातार सोमवार रात आठ बजे से बंद था. बताया जाता है कि घोघा फीडर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ के पानी से जगह-जगह पोल गिर गया है.
तार टूटा है. इस वजह से लगभग 100 गांव अंधेरे में डूबा है. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो बाढ़ का पानी उतरने तक घोघा फीडर को चालू करना नामुमकिन है.
शहरी क्षेत्र का हाल. शहरी क्षेत्र की बात करें, तो मंगलवार को नाथनगर विद्युत उपकेंद्र का यूनिवर्सिटी और चंपानगर फीडर क्षेत्र के वैसे गांव जो बाढ़ से घिर चुका है, उन गांवों के लगभग छह ट्रांसफॉर्मर को बंद कर दिया है. इससे पहले सोमवार को 11 ट्रांसफॉर्मर बंद किया गया था. कुल मिला कर 17 ट्रांसफॉर्मर बंद है. नाथनगर विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल इंचार्ज मो शहजाद आलम ने पुष्टि की है. बाढ़ का पानी बढ़ा तो बुधवार को भी कई ट्रांसफॉर्मर को बंद किया जा सकता है. शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है. दरअसल, अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 व 2 एवं सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र का 33 केवीए लाइन का अधिकतर पाेल बाढ़ में डूबा है.
आज बंद रहेगा बरारी सहित सेंट्रल जेल व मायागंज उपकेंद्र
प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपे गये कार्यों की सूची के अनुसार फ्रेंचाइजी कंपनी आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कार्य शुरू किया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली दोपहर 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बंद रखी जायेगी. इसके साथ सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली बंद रहेगी. दरअसल, उक्त तीनों विद्युत उपकेंद्र की बिजली एक ही लाइन पर स्थापित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें