22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविरों में अभी तक नहीं पहुंची राहत सामग्री

पीड़ितों को राहत नहीं, सीओ कह रहे पीड़ित गदगद भागलपुर : नाथनगर में बाढ़ की स्थिति भयावह है. यहां पीड़ित राहत सामग्री के तरस रहे हैं. उनके सामने भोजन का संकट है. वहीं दूसरी ओर नाथनगर सीओ सुशील कुमार का कहना है कि प्रखंड के बाढ़ पीड़ित राहत कार्य से गदगद हैं. उन्होंने बताया कि […]

पीड़ितों को राहत नहीं, सीओ कह रहे पीड़ित गदगद

भागलपुर : नाथनगर में बाढ़ की स्थिति भयावह है. यहां पीड़ित राहत सामग्री के तरस रहे हैं. उनके सामने भोजन का संकट है. वहीं दूसरी ओर नाथनगर सीओ सुशील कुमार का कहना है कि प्रखंड के बाढ़ पीड़ित राहत कार्य से गदगद हैं. उन्होंने बताया कि कि आठ पंचायतों में लगभग 51 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. राहत शिविर महाशय ड‍्योढ़ी, चर्च फील्ड में जनरेटर से बिजली सप्लाई कर ट्यूबलाइट की रोशनी , पॉलीथिन अदि उपलब्ध कराया गया है. वहीं बाढ़ में फंसे और एनएच-80 आदि जगहों पर शरण लिये पीड़ितों का कहना है कि अभी तक उन्हें किसी प्रकार का राहत नहीं मिली हैं.
गोसाईंदासपुर के रेवती रमण झा आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूरा सन्नाटा पसरा है. अधिकतर लोग गांव छोड़ कर भाग चुके हैं. अभी भी गांव में सैकड़ों लोग बाढ़ के बीच फंसे हुए हैं. यहां गांव के दुकानदारों के यहां भी खाने पीने की चीजें बिक चुकी है. गांव में रह रहे लोगों को न तो कोई प्रशासनिक मदद मिली है न राहत सामग्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें