भागलपुर: माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक नियोजन हेतु भागलपुर, नवगछिया, कहलगांव,सुल्तानगंज आदि प्रखंडों के अभ्यर्थियों के बीच जिला स्तर पर कैंप लगा कर नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. इसके लिए तिथि व स्थान निर्धारित कर दी गयी है.
डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक नियोजन के लिए पूर्व में हुए काउंसेलिंग के उपरांत अंतिम मेधा सूची के वरीयता क्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिये जायेंगे. नियोजन पत्र वितरण का कार्यक्रम सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेंगे. वरीयता व रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थियों का तीन बार नाम पुकारा जायेगा. इसमें अनुपस्थिति रहने पर उससे नीचे वाले अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा.
अभ्यर्थी वरीयता के अनुसार निर्धारित समय पर उपस्थिति रहेंगे. अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का दावा समाप्त हो जायेगा. केंद्र व नियोजन इकाई का नाम व तिथि इस प्रकार है. जहां नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे.