बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट
Advertisement
बाढ़ से राहत नहीं, हर घंटे एक सेमी बढ़ रही गंगा
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट एनएच-80 पर दो फीट बह रहा बाढ़ का पानी रजंदीपुर में डूबने से बालक की मौत घोषपुर के पास एनएच को बचाने के सारे प्रयास ध्वस्त भागलपुर : गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात […]
एनएच-80 पर दो फीट बह रहा बाढ़ का पानी
रजंदीपुर में डूबने से बालक की मौत
घोषपुर के पास एनएच को बचाने के सारे प्रयास ध्वस्त
भागलपुर : गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात 10 बजे से गंगा का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ-साथ गंगा में खतरे की प्रबल आशंका को देखते हुए प्रशासन ने नाव के परिचालन पर रोक लगा दिया है. दूसरी ओर एनएच 80 पर सबौर प्रखंड के घोषपुर गांव के पास कई जगहों पर गंगा का पानी बह रहा है.
बाढ़ से राहत…
एनएच-80 के कई जगह टूटने का खतरा बढ़ गया है. पानी इतना बढ़ चुका है कि एनएच विभाग का बालू भरा बैग का नामोनिशान तक नहीं बचा है. सबौर के रजंदीपुर गांव में शनिवार को बाढ़ में डूबने से छह वर्षीय बालक अनिकेत की मौत हो गयी.
सबौर ब्लॉक के पास लगा बैरियर, जवान तैनात
खतरे को देखते हुए सबौर से कहलगांव जानेवाले ऑटो व चारपहिया वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. उन्हें सबौर ब्लॉक के पास ही रोक दिया जा रहा है. इसके लिए बैरियर लगा दिया गया है और वहां पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस परिसर में स्थित पीजी महिला छात्रावास में रहनेवाली छात्राओं को शनिवार सुबह छात्रावास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया. शाम तक छात्राएं छात्रावास खाली कर चुकी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement