पीरपैंती : पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान की पहल पर प्यालापुर-नंदलालपुर सड़क की मरम्मत का काम मदर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया. इस सड़क को बने एक वर्ष भी नहीं हुआ है, लेकिन पूरी सड़क गड्ढे में बदल गयी है. इस मार्ग से नौ टन से अधिक भार क्षमता के वाहनों का परिचालन नहीं करने का बोर्ड ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्यालापुर चौक पर लगाया गया था.
लेकिन, एनएच 80 के खस्ताहाल होने के कारण प्रतिदिन रात को गिट्टी लदी ट्रकों व हाइवा ने इस सड़क से गुजरकर सड़क की हालत खस्ता कर दी. इस बार निर्माण कंपनी ने मरम्मत का काम कराने के लिए सड़ पर बैरियर लगाने की मांग की थी. इसके बाद विभाग द्वारा प्यालापुर एवं नंदलालपुर में बैरियर लगाने का आदेश दिया गया. कंपनी ने हेमजापुर में एक बैरियर लगा दिया है. दूसरा बैरियर गोकुल मथुरा गांव में लगाने का प्रयास दो-दो बार किया गया. लेकिन, ओवरलोड वाहन ले जाने वालों ने यहां पर बैरियर नहीं लगाने दिया. उन लोगों ने काम कर रहे मजदूरों व ठेकेदारों के साथ मारपीट की और उन्हें कार्यस्थल से खदेड़ दिया.