24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर में स्थिति भयावह

भागलपुर : सबौर में बाढ़ प्रभावित पांच पंचायतों में लगभग एक लाख की आबादी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घोषपुर गांव के पास कई जगहाें पर बाढ़ का पानी एनएच-80 पर बह रहा है. एनएच विभाग की ओर से मिट्टी व मिट्टी-बालू की बोरी डाल पानी रोकने के सारे प्रयास विफल हो रहे हैं. […]

भागलपुर : सबौर में बाढ़ प्रभावित पांच पंचायतों में लगभग एक लाख की आबादी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घोषपुर गांव के पास कई जगहाें पर बाढ़ का पानी एनएच-80 पर बह रहा है. एनएच विभाग की ओर से मिट्टी व मिट्टी-बालू की बोरी डाल पानी रोकने के सारे प्रयास विफल हो रहे हैं. इंगलिश गांव के पूरब सीमा के पास एनएच-80 पर दो-ढाई फीट पानी सड़क पर बह रहा है. यहां पानी के तेज धार से एनएच-80 के कटने का खतरा बढ़ गया है.

खानकित्ता पुल पर अब भी दबाव बना हुआ है. मसाढ़ू पुल का डायवर्सन भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. ममलखा पंचायत के आधे हिस्से में अभी पानी नहीं घुसा है. जिला परिषद महेश यादव, मुखिया कल्याणी देवी, खिलाड़ी मनोज मंडल आदि बांध को टूटने से रोकने में लगे हैं.

मासूम के डूबने से मची चीख पुकार : रजंदीपुर गांव में शनिवार की सुबह टुनटुन मंडल के छह वर्षीय मासूम बेटे अनिकेत कुमार की बाढ़ के पानी में डूबने से चीख पुकार मची थी.

आज से बंटेगा चूड़ा-गुड़ : प्रभारी पदाधिकारी सबौर ने शनिवार को बीडीओ रघुनंदन आनंद के साथ बरारी से शंकरपुर पंचायत तक बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि आज से बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा गुड़ व अन्य राहत सामग्री दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें