उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने का निर्देश मिला है. डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि सबौर प्रखंड से घोघा तक की सड़क पर गंगा का दबाव बढ़ा है. अपने दौरे में उन्होंने सड़क पर बने पुल पर नदी के बहाव का मुआयना किया. वहीं गंगा में सोन क्षेत्र से आठ लाख घन क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर-बिंद टोली में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएम आदेश तितरमारे ने एसडीओ को पल-पल की जानकारी लेने का निर्देश दिया है.
Advertisement
गंगा का कहर जारी, हाई अलर्ट
भागलपुर: गंगा का कहर भागलपुर में बढ़ता जा रहा है. लगातार जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया. सबौर प्रखंड से घोघा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया. मार्ग पर धारा 144 लगा दिया गया व किसी भी वाहन के गुजरने पर पाबंदी लग गयी. बाढ़ को लेकर सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द […]
भागलपुर: गंगा का कहर भागलपुर में बढ़ता जा रहा है. लगातार जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया. सबौर प्रखंड से घोघा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया. मार्ग पर धारा 144 लगा दिया गया व किसी भी वाहन के गुजरने पर पाबंदी लग गयी. बाढ़ को लेकर सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी.
उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने का निर्देश मिला है. डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि सबौर प्रखंड से घोघा तक की सड़क पर गंगा का दबाव बढ़ा है. अपने दौरे में उन्होंने सड़क पर बने पुल पर नदी के बहाव का मुआयना किया. वहीं गंगा में सोन क्षेत्र से आठ लाख घन क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर-बिंद टोली में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएम आदेश तितरमारे ने एसडीओ को पल-पल की जानकारी लेने का निर्देश दिया है.
अभियंताओं के अनुसार 36 से 48 घंटे में यहां पानी पहुंचने की संभावना है. इधर ऊफनाई गंगा से सबौर में एनएच-80 टूटने के कगार पर पहुंच चुका है. वर्तमान में घोषपुर के पास रोड पर पानी बह रहा है. बावजूद इसके जिम्मेदार दो बड़े पदाधिकारी पटना में बैठे हैं. रोड को बचाने की दिशा में ठोस पहल करने के बजाय खानापूर्ति की जा रही है. एनएच-80 कभी भी टूट सकता है.
लोगों का पलायन जारी
नाथनगर में शुक्रवार को भी गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने से हालात और भी खराब हो गयी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगातार लोगों का पलायन जारी है. सबौर में शुक्रवार को गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ प्रभावित पांच-छह पंचायतों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सैकड़ों लोग बाढ़ के कारण बेघर हो गये हैं. वे ऊंचे स्थल पर अपने माल मवेशी के साथ शरण लिए हुए हैं. सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी शुक्रवार को सबौर के मिरजापुर से घोघा फुलकिया तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उनका हाल जाना.
कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 1.3 मीटर ऊपर
कहलगांव में गंगा का जल स्तर 32.120 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 31.090 मीटर से 1.3 मीटर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शुक्रवार को गंगा छह घंटे प्रति सेमी की दर से बढ़ रही थी.
डूबने से दो बच्चों की मौत : शाहकुंड प्रखंड के बेलथू गांव में शुक्रवार की दोपहर मेघन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री बिंदिया कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं पीरपैंती प्रखंड के तड़वा गांव स्थित महादेव स्थान के पास के शिवगंगा तालाब में डूब जाने से करण मंडल(12) पिता पिलो मंडल की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement