माेतिहारी में डाॅक्टर की हत्या हुई. सहरसा में डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी. डॉक्टर पूरे समाज में हमेशा सेवा का भाव रखता है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि कोई यह साबित कर दे कि अस्पताल में उस युवक की मौत हुई है, तो वो इस्तीफा दे देंगे. आइएमए के जिलाध्यक्ष डाॅ हेम शंकर शर्मा ने कहा कि समाज व डॉक्टर के बीच खाई गहरी होती जा रही है.
प्रेस वार्ता को बिहार आइएमए के संयुक्त सचिव सह भासा जवाहार लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सचिव डाॅ संदीप लाल ने कहा कि सरकार मोतिहारी में हुए डॉ एसबी सिंह की हत्या की जांच सीबीआइ से कराये. डॉ लाल ने कहा कि आये दिन हो रहे डॉक्टरों पर हमले को लेकर 20 अगस्त को पूरे राज्य में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे. प्रेस वार्ता में राज्य आइएम कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डा एसी झा, डा संजय निराला, डा अंजनी कुमार सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.