33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅक्टरों की सांकेतिक हड़ताल 20 को

भागलपुर: आइएमए हॉल में गुरुवार को प्रेस वार्ता में आइएमए के राज्य अध्यक्ष सह भागलपुर के वरीय चिकित्सक डाॅ डीपी सिंह ने कहा कि सांकेतिक हड़ताल में सभी सरकारी अस्पताल और प्राइवेट क्लिनिक खुले रहेंगे, लेकिन ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 15 दिन में 15 घटनाएं हुई. माेतिहारी […]

भागलपुर: आइएमए हॉल में गुरुवार को प्रेस वार्ता में आइएमए के राज्य अध्यक्ष सह भागलपुर के वरीय चिकित्सक डाॅ डीपी सिंह ने कहा कि सांकेतिक हड़ताल में सभी सरकारी अस्पताल और प्राइवेट क्लिनिक खुले रहेंगे, लेकिन ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 15 दिन में 15 घटनाएं हुई.

माेतिहारी में डाॅक्टर की हत्या हुई. सहरसा में डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी. डॉक्टर पूरे समाज में हमेशा सेवा का भाव रखता है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि कोई यह साबित कर दे कि अस्पताल में उस युवक की मौत हुई है, तो वो इस्तीफा दे देंगे. आइएमए के जिलाध्यक्ष डाॅ हेम शंकर शर्मा ने कहा कि समाज व डॉक्टर के बीच खाई गहरी होती जा रही है.

इस खाई को खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि समाज के ही कुछ लोग समाज को तोड़ते हुए डॉक्टर को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. लेकिन उनकी साजिश को समाज और डॉक्टर कभी सफल नहीं होने देंगे. अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कहा कि हड़ताल का असर इमरजेंसी सेवा पर नहीं होगा, सिर्फ ओपीडी बंद रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिस लड़के के मौत पर कुछ लोग हल्ला मचा रहे हैं उस लड़के की पहले ही मौत हो चुकी थी. उसकी मौत अस्पताल में नहीं हुई थी.

प्रेस वार्ता को बिहार आइएमए के संयुक्त सचिव सह भासा जवाहार लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सचिव डाॅ संदीप लाल ने कहा कि सरकार मोतिहारी में हुए डॉ एसबी सिंह की हत्या की जांच सीबीआइ से कराये. डॉ लाल ने कहा कि आये दिन हो रहे डॉक्टरों पर हमले को लेकर 20 अगस्त को पूरे राज्य में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे. प्रेस वार्ता में राज्य आइएम कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डा एसी झा, डा संजय निराला, डा अंजनी कुमार सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें