इसे लेकर इस तरह की गंदगी हरकत नहीं करनी चाहिए. मामले को लेकर विवि प्रशासन के अधिकारी जल्द ही बैठक करने जा रहे हैं. इस तरह की घटना से निबटने पर विचार किया जायेगा. घटना करने वाले छात्रों को क्या सजा मिले, इस पर रणनीति बनायी जायेगी. कुलपति प्राे रमा शंकर दुबे ने कहा कि इस तरह की घटना एक साजिश का नतीजा है. इस घटना से छात्रों के प्रति गलत मैसेज जायेगा. छात्रों को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलता है. बातचीत से ही हल निकाला जा सकता हैं. उन्होंने घटना को दुखद व ओछी हरकत बताया है.
Advertisement
स्याही फेंकने का मामला: विवि अधिकारी, शिक्षकों व छात्रों में आक्रोश
भागलपुर: लखीसराय कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि स्याही फेंकने वाले छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराये. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी मामले की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि विवि के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना है, जो विवि ही नहीं आमलोगों को भी शर्मसार करने वाली है. किसी भी समस्या को लेकर […]
भागलपुर: लखीसराय कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि स्याही फेंकने वाले छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराये. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी मामले की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि विवि के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना है, जो विवि ही नहीं आमलोगों को भी शर्मसार करने वाली है. किसी भी समस्या को लेकर छात्र वार्ता के माध्यम से हल कर सकते हैं.
घटना को विश्वविद्यालय के इतिहास में काला दिवस बताया
सीनेट सदस्य सुशील मंडल ने घटना की भर्त्सना की है. घटना के दिन को विवि के इतिहास में काला दिवस बताया है. विवि प्रशासन छात्रों की समस्या को लेकर गंभीर है. निदान के लिए प्रयासरत है. विवि स्तर से होने वाली समस्या का निदान किया जाता रहा है. कुछ ऐसी समस्या है, जो सरकार के स्तर से पूरी की जा सकती है. छात्र संगठन गलत परंपरा को आगे नहीं बढ़ायें.
गुरु-शिष्य के परंपरा को भंग किया
हिंदुस्तान आवाम मोरचा के विवि उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने घटना की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने गुरु-शिष्य के परंपरा को भंग किया है. संगठन के छात्र छात्रहित से जुड़े काम को भूल हिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं. ऐसे में छात्र संगठन कहलाना गलत ही है.
विरोध करने का तरीका गलत
सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने घटना को सुनियोजित बताया है. स्वच्छ परंपरा के तहत छात्र संगठन को विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विरोध करने का यह तरीका गलत है. घटना अशोभनीय है. यह गलत परंपरा को बढ़ा रही है. ऐसी घटना विवि के इतिहास में पहली बार घटी है.
अराजक काम किया है
तिलकामांझी भागलपुर विवि के प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी के द्वारा यह अराजक काम किया गया है. अपने को अनुशासित कहने वाले संगठन अब गैर अनुशासित हो चुके हैं. यह शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है.
दुर्भाग्यपूर्ण घटना है
टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि अपनी बात को रखने का यह सही तरीका नहीं है. कौन सी ऐसी परिस्थिति आ गयी, जो इस तरह की घटना को अंजाम देना पड़ गया.
सुनियोजित तरह से घटना को दिया अंजाम
टीएनबी कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ फारूक अली ने कहा कि सुनियोजित तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. विवि प्रशासन की गरिमा को धूमिल करने की साजिश है. कुलपति व प्रतिकुलपति ने विवि की समस्या को दूर करने का काम लगातार कर रहे हैं. छात्रों की समस्या को लेकर विवि प्रशासन बात करने के लिए तत्पर है. इस तरह की घटना निंदनीय है.
घटना शर्मनाक है
डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने कहा कि यह घटना शर्मनाक है. वर्तमान विवि प्रशासन ने विवि को ऊंचाई तक ले जाने का काम किया है. ऐसे अच्छे कुलपति व प्रतिकुलपति के साथ कोई ओछी हरकत करता है, तो काफी निंदनीय है. एक साजिश के तहत विवि प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement