इसी बीच घटनास्थल पर हाजी कासिम के जानने वाले लाेग जुट गये और घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए तातारपुर पेट्रोल पंप स्थित रहमान क्लीनिक ले आये. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर हबीबपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इसके बाद रहमान क्लीनिक पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मार हत्या
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदचक स्थित फरीद मार्केट में मंगलवार की रात 82 वर्षीय वृद्ध हाजी मो कासिम उद्दीन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त वह अपने बेटे के इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान के बाहर बैठे थे और उनका लड़का दुकान बंद कर रहा था. गोली की आवाज से पूरे […]
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदचक स्थित फरीद मार्केट में मंगलवार की रात 82 वर्षीय वृद्ध हाजी मो कासिम उद्दीन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त वह अपने बेटे के इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान के बाहर बैठे थे और उनका लड़का दुकान बंद कर रहा था. गोली की आवाज से पूरे मार्केट व आसपास के क्षत्र में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते मार्केट की सभी दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे और आस पास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे.
गाेली मार कर भाग गये तीनों : मृतक के बेटे मो तनवीर ने बताया कि घटना में तीन लोग शामिल थे. दुकान के आगे गड्ढे में तीन लोग एकाएक आये और पिताजी को गोली मार कर फरार हो गये.
छोटा भाई बोला, बड़े ने करवायी हत्या : रहमान क्लीनिक में हाजी कासिम उद्दीन के छोटे बेटे मो तनवीर ने बताया कि पूरा परिवार हबीबपुर करोड़ीबाजार के पास बदरेआलमपुर में किराये के मकान रहता है. मो वकील उद्दीन, अकील उद्दीन व मो तनजील अहमद तीन अन्य भाई हैं. मो वकील उद्दीन दिल्ली और अकील उद्दीन कोलकाता में रहते हैं. पिता की कजरैली में तीन बीघा जमीन थी. इसमें एक बीघा जमीन पिताजी ने बिजनेस के लिए बेच दिया था. दो बीघा जमीन बड़े भाई मो तनजील अहमद उर्फ बबलु ने प्रकाश यादव नामक व्यक्ति के साथ मिल कर जबरदस्ती एग्रीमेंट करवा लिया था. इस जमीन को पिताजी ने एक साल पहले एग्रीमेंट कैंसिल करा कर वापस करवा लिया था. इसी दुश्मनी में भाई ने अपराधियों के साथ मिल कर पिताजी की हत्या करवा दी.
ससुराल में विवाद के कारण गये थे कोलकाता
हाजी कासिम उद्दीन के बेटे मो तनवीर ने बताया कि पिताजी का ससुराल मुल्लाचक में है. यहां भी जमीन का विवाद चलने के कारण वे एक माह पहले कोलकाता चले गये थे. वहां भी आरोपी भाई ने जान मारने की धमकी दी. इसके बाद वहां से पिताजी वापस घर लौट आये.
प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद में हत्या की बात सामने आयी है. मृतक बुजुर्ग का उसके बेटे के साथ जमीनी विवाद था. पितृ हत्या की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement