भागलपुर-किशनगंज : बिहार के भागलपुर और किशनगंज जिले में आज वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों मौत हो गयी. भागलपुर जिले के बाथ थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर आज वज्रपात की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी. सुल्तानगंज के अंचल अधिकारी श्रीधर पांडेय ने बताया कि मृतकों में आभा रतनपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार :14: और देवधा गांव निवासी कुंदन ठाकुर :22: शामिल हैं.
ये दोनों उस समय वज्रपात की चपेट में आ गये जब वे खेत में काम कर रहे थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के खुशी टोला में आज वज्रपात की चपेट में आकर शाहजहां :22: नामक एक युवक की मौत हो गयी. किशनगंज अनुमंडल अधिकारी शफीक ने बताया कि मृतक के आश्रित को मुआवजा के तौर पर चार लाख रुपये दिया जायेगा.