विरोध करनेवाले भाजपा नेता पवन गुप्ता को बैठक से धक्का-मुक्की कर निकाला
Advertisement
भाजपा नगर अध्यक्ष चुनाव में भारी हंगामा
विरोध करनेवाले भाजपा नेता पवन गुप्ता को बैठक से धक्का-मुक्की कर निकाला भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को गहमागहमी के बीच अभय कुमार घोष को सर्वसम्मति से भाजपा का नया नगर अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. उनके नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की. इसके पूर्व इस चुनाव का विराेध […]
भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को गहमागहमी के बीच अभय कुमार घोष को सर्वसम्मति से भाजपा का नया नगर अध्यक्ष घोषित कर दिया गया.
उनके नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की. इसके पूर्व इस चुनाव का विराेध करने पर भाजपा नेता पवन गुप्ता सहित तीन-चार भाजपाइयों को अन्य कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर बैठक से बाहर निकाल दिया.
हंगामा के बाद चुनाव प्रभारी ने कहा कि अभय कुमार घोष के नगर अध्यक्ष के लिए पांच बूथ व वार्ड अध्यक्ष ने अपने नाम का प्रस्ताव और समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा कि किसी को अगर नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन करना है, तो पांच मिनट में अपना नामांकन कर दें. लेकिन, किसी ने नामांकन नहीं किया. अंत में चुनाव प्रभारी ने अभय घोष को सर्व सम्मति से भाजपा के नगर अध्यक्ष के रूप मनोनयन की घोषणा की. अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेताओं ने अभय कुमार घोष को बधाई दी. मंच पर भाजपा नेता अर्जित चौबे, डिप्टी मेयर नेत्री डाॅ प्रीति शेखर, बिंदू मिश्रा, सज्जन अवस्थी, चुनाव प्रभारी अरुण सिंह, रामनाथ पासवान, कमलेश्वरी सिंह बैठे थे.
चौबे गुट के अभय घोष बने अध्यक्ष
सभी कार्यकर्ता और पार्टी के अनुशासन को मानते हुए सबके साथ मिल कर काम करेंगे.
अभय कुमार घोष, नगर अध्यक्ष, भाजपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement